US foreign and defense ministers meet NSA Ajit Doval – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 27 Oct 2020 20:59:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों ने की एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात http://www.shauryatimes.com/news/88477 Tue, 27 Oct 2020 20:59:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88477 दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हो रही है ‘टू प्लस टू’ वार्ता

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने तीसरी ‘टू प्लस टू’ वार्ता के पहले मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। दोनों अमेरिकी मंत्री अपने भारतीय समकक्षों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ‘टू प्लस टू’ वार्ता कर रहे हैं। ‘टू प्लस टू’ वार्ता में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने-अपने मंत्रालय से जुड़े प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। दोपहर एक बजे दोनों आगंतुक नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इससे पहले आज एनएसए अजीत डोभाल ने साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान एक सुरक्षित, स्थिर और नियम आधारित क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी डोमेन में साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।

‘टू प्ल टू’ वार्ता में दोनों देश द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा चीन के भारत-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते दबदबे पर भी चर्चा होगी। इस दौरान काफी समय से लंबित ‘बेसिक एक्सचेंज एंड कार्पोरेशन एग्रीमेंट’ पर हस्ताक्षर होगा। यह एग्रीमेंट दोनों देशों के बीच उच्च सैन्य प्रौद्योगिकी, रसद और भू-स्थानिक नक्शे साझा करने से जुड़ा है। इससे दोनों देशों के सैन्य सहयोग में इजाफा होगा। ‘टू प्लस टू’ में उच्च स्तरीय सामरिक रक्षा सहयोग, वाणिज्य, संपर्क, सप्लाई चैन के विकास, आतंकवाद विरोधी प्रतिक्रिया और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। दोनों देश इस दौरान कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग और इससे जुड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं। मंगलवार की सुबह पहले दोनों अमेरिकी नेताओं ने राष्ट्रीय युद्ध समारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वह आज शाम को अपनी आगे की यात्रा के लिए निकल जायेंगे।

]]>