uttar pradesh News – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 24 Jun 2023 12:07:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आईपीएस मणिलाल पाटीदार बर्खास्त http://www.shauryatimes.com/news/134172 Sat, 24 Jun 2023 12:07:17 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=134172 लखनऊI महोबा के खनन कारोबारी की मौत के मामले में जेल में बंद आईपीएस मणिलाल पाटीदार को केंद्र सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। महोबा के एसपी रहने के दौरान खनन कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर 7 सितंबर 2020 को वायरल हुआ था। इसके दो दिन बाद इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गईथी। परिजनों की शिकायत पर पाटीदार सहित तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी गठित की थी। हालांकि इसके बाद वर्ष 2014 बैच का आईपीएस मणिलाल पाटीदार फरार हो गया था। वहीं एसआईटी की जांच में तत्कालीन एसपी पाटीदार और अन्य पुलिसकर्मी दोषी पाए थे। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला सहित चार सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया। दो साल तक फरार रहने के बाद पाटीदार ने 15 अक्टूबर 2022 को लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

 

]]>
दो बसों की भीषण टक्कर में सात बारातियों की मौत, सीएम ने जताया दुख http://www.shauryatimes.com/news/111478 Mon, 19 Jul 2021 03:43:30 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111478
दो बसों की भीषण टक्कर में सात बारातियों की मौत, सीएम ने जताया दुख

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह बस बारातियों को लेकर लौट रही थी। ये हादसा बहजोई-चंदौसी हाइवे पर रविवार रात 12 बजे के करीब हुआ। हादसा बहजोई थाना के अंतर्गत मझावली के पास हुआ।

यहां हाइवे पर खड़ी एक प्राइवेट बस को पीछे से आ रही दूसरी प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। बस में बाराती शामिल थे जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। बारात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव लौट रही थी। हादसे में कई घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए बहजोई सीएचसी में भर्ती कराया गया है।


खड़ी बस में टक्कर मार दी

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बहजोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिस बस के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ, वह भी सड़क किनारे एक गड्डे में जा गिरी। हालांकि, इस बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, ‘हादसा बहजोई थाना के अंतर्गत हुआ। यहां दो प्राइवेट बसों में भीषण टक्कर हो गई। बहजोई-चंदौसी हाइवे पर शादी से लौट रही एक बस का टायर पंक्चर हो गया था। बस को किनारे रोककर उसका टायर बदला जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी।’

मरने वालों के नाम

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के आगरा-चंदौसी राजमार्ग पर लहरावन गांव के पास बारातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराई उन्होंने बताया कि हादसे में विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे सात बारातियों वीरपाल (60), हप्पू (35), छोटे (40), राकेश (30), अभय (18), विनीत (30) और भूरे (25) की मौत हो गई।

सीएम योगी ने जताया शोक

फरार ड्राइवर की जांच में पुलिस जुटी है, साथ ही बस मालिक का पता करने में भी पुलिस जुटी हुई है। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घायलों को उचित चिकित्सा सहायता और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।

]]>
14 खनन के अधिकारियों के हुए तबादले, बदले गए कई जिलों के खान अधिकारी http://www.shauryatimes.com/news/111185 Thu, 15 Jul 2021 17:57:24 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111185

लखनऊ : भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव एवं निदेशक डा. रोशन जैकब ने जिलों के खान अधिकारियों के साथ ही 14 अधिकारियों को स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया है। कुल 14 अधिकारी स्थानांतरित किए गए हैं इनमें सबसे अधिक संख्या जिलों के खान अधिकारियों की है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

खान अधिकारी मेरठ शैलेंद्र मौर्य को बहराइच, खान अधिकारी बरेली कमल कश्यप को गाजियाबाद, खान अधिकारी अलीगढ़ अनंत कुमार सिंह को मथुरा, खान अधिकारी गौतमबुद्ध नगर भूपेंद्र यादव को जनपद मेरठ के हापुड़, खान अधिकारी रामपुर सौरभ गुप्ता को बांदा, खान अधिकारी बहराइच रामरंजन कुमार को आगरा तथा खान अधिकारी गोरखपुर अर्जुन कुमार को प्रशासनिक आधार पर देवरिया भेजा गया है।
सहायक भूवैज्ञानिक बलिया डा. योगेंद्र कुमार को बस्ती के साथ ही संत कबीरनगर का अतिरिक्त प्रभार, सहायक भू वैज्ञानिक संजय प्रताप को सीतापुर से रामपुर, सहायक रसायनज्ञ लखनऊ डा. सुशील कुमार को सीतापुर के साथ हरदोई का अतिरिक्त प्रभार, सहायक भू-भौतिकविद लालता प्रसाद को लखनऊ मुख्यालय से बरेली, सहायक भू वैज्ञानिक पारिजात त्रिपाठी को लखनऊ मुख्यालय से वाराणसी, सहायक रसायनज्ञ हवलदार यादव को लखनऊ मुख्यालय से बागपत तथा सहायक भू वैज्ञानिक मो. दाऊद अंसारी को लखनऊ मुख्यालय से अंबेडकरनगर स्थानांतरित किया गया है।

इसी क्रम में संयुक्त निदेशक प्रभारी अधिकारी झांसी कार्यालय नवीन कुमार दास को क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के साथ क्वैरी कार्यालय प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार, भू वैज्ञानिक क्षेत्रीय कार्यालय झांसी डा. गौतम कुमार दिनकर को प्रभारी अधिकारी झांसी कार्यालय, सहायक भू वैज्ञानिक लखनऊ मुख्यालय आशीष चौधरी को प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय आगरा तथा ज्येष्ठ खान अधिकारी क्वैरी कार्यालय मिर्जापुर जनार्दन प्रसाद द्विवेदी को क्वैरी कार्यालय सोनभद्र स्थानांतरित किया गया है। निदेशक डा. रोशन जैकब ने बताया कि यह रूटीन स्थानांतरण है।

]]>