vamdal bihar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 09 Jan 2019 11:40:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वामदलों के बिहार बंद के समर्थन में एआईएसएफ कार्यकर्ता सड़क पर उतरे http://www.shauryatimes.com/news/26882 Wed, 09 Jan 2019 11:40:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26882 दरभंगा : सेन्ट्रल टे्ड यूनियनों की आम हड़ताल के समर्थन, प्रदेश में बढ़ रही हत्या-बलात्कार की घटनाओं और केन्द्र व राज्य सरकार की किसान-मजदूर-कर्मचारी-छात्र-युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ वामदलों के बिहार बंद के आवाह्न पर ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के सदस्यों ने बुधवार को सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाया। इसके साथ ही मिथिला विश्वविद्यालय सहित शहर के अन्य कई व्यावसायिक व शैक्षणिक प्रतिष्ठानों को बंद कराते हुए भोगेन्द्र झा चौक को जामकर लगभग 12 बजे तक उस सड़क पर आवागमन बंद रखा। एआईएसएफ कार्यकर्ता आयकर चौराहा से जुलूस निकालकर मिर्जापुर चौक, दरभंगा टावर, हसन चौक होते हुए कार्यालय पहुंचे।
जुलूस के दौरान सदस्य रास्ते के सभी प्रतिष्ठानोंं को बंद कराते रहे। जुलूस का नेतृत्व संगठन के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने किया।बंद के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष शशिरंजन सिंह, सह-सचिव अभिलाष कुमार, प्रशनजीत कुमार प्रभाकर, सीएम साईंस के सचिव मो मोबीन, सुधीर कुमार, मधुलय कुमार, अमित कुमार सिंह, रंजन कुमार यादव, चाण्कया यादव, जितेन्द्र कुमार साह सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। आशा कार्यकर्तााओं एवं माले समर्थकों द्वारा एन एच-57 को भी जाम किए जाने की सूचना है।
]]>