varanasi overall champion – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 29 Sep 2019 16:22:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Varanasi ओवरआल चैंपियन, लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की टीम रही उपविजेता http://www.shauryatimes.com/news/58353 Sun, 29 Sep 2019 16:22:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58353 राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला तैराकी प्रतियोगिता

लखनऊ : वाराणसी मंडल की टीम ने पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला तैराकी प्रतियोगिता में सबको पछाड़ते हुए कुल 250 अंकों के साथ ओवर आल चैंपियनशिप जीत ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल पर संपन्न हुई इस चैंपियनशिप में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल 187 अंकों के साथ उपविजेता बनी। यूपी खेल निदेशालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्र्रतियोगिता में प्रदेश के 12 मण्डलों एवं दो हास्टलल की टीम ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बृजेश पाठक (प्रदेश सरकार के विधायी एवं न्याय, अतिरिक्त ऊर्जा एवं राजीतिक पेंशन मंत्री) ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः एक हजार, 800 एवं 600 का नगद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की बधाई देेते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।

समापन समारोह में मौजूद विशिष्ट अतिथि सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की और देश को खेलों की दुनिया में सुपर पावर बनाने के लिए फिटनेस और स्पोर्ट्स को काफी महत्व दिया। ये भी पहली बार देश में हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने खेलों व फिटनेस को इतना महत्व दिया है। इस अवसर पर संतोष कुमार (अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम), प्रकाश अवस्थी (संयुक्त सचिव, यूपी तैराकी संघ), उमेश निषाद (अंतर्राष्ट्रीय तैराक), पुनीत अग्रवाल (सचिव जिला तैराकी संघ) व अन्य मौजूद थे। अंत में जितेंद्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैंः-

महिला 400 मी.फ्रीस्टाइलः-स्वर्णः वंदना साहनी (वाराणसी), रजतः अर्चना निषाद (स्पोर्ट्स हास्टल), कांस्यः रजनी साहनी (वाराणसी)। महिला 50 मी.बैक स्ट्रोकः-स्वर्णः जिया यादव (झांसी), रजतः विदुषी सनवाल (लखनऊ), कांस्यः रिया वर्मा (मेरठ)। महिला 200 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोकः-स्वर्णः रिया वर्मा, रजतः दीप शिखा(स्पोर्ट्स हास्टल), कांस्यः विदुषी सनवाल (लखनऊ)।  महिला 50 मी.बटरफ्लाई स्ट्रोकः-स्वर्णः यवनिका गोसाई (लखनऊ), रजतः अर्चना निषाद ( स्पोर्ट्स हास्टल), कांस्यः वंदना साहनी (वाराणसी)। महिला 100 मी.फ्रीस्टाइलः-स्वर्णः वंदना साहनी (वाराणसी), रजतः अर्चना निषाद (स्पोट्र्स हास्टल), कांस्यः दीपशिखा ( स्पोर्ट्स हास्टल)। महिला 4 गुणा 100 मिडले रिलेः-स्वर्णः स्पोर्ट्स हास्टल, रजतः लखनऊ, कांस्यः वाराणसी।

पुरुष 50 मी.बैक स्ट्रोकः-स्वर्णः अतुल साहनी (वाराणसी), रजतः अवध नरेश यादव ( स्पोर्ट्स हास्टल), कांस्यः ज्ञानी सिंह (गोरखपुर)। पुरुष 200 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोकः-स्वर्णः अभय साहनी (वाराणसी), रितिक शर्मा (मुरादाबाद), बसंत लाल यादव। पुरुष 50 मी.बटरफ्लाई स्ट्रोकः-स्वर्णः अतुल साहनी (वाराणसी), रजतः अवध नरेश यादव ( स्पोर्ट्स हास्टल), कांस्यः रोहित यादव (वाराणसी), पुरुष 100 मी.फ्रीस्टाइलः-स्वर्णः अभय साहनी (वाराणसी), रजतः रितिक शर्मा (मुरादाबाद), कांस्यः निकी साहनी (वाराणसी)। पुरुष 4 गुणा 100 मिडले रिलेः-स्वर्णः वाराणसी, रजतः गोरखपुर, कांस्यः स्पोर्ट्स हास्टल।

]]>