veerbhadra singh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 07 Jan 2019 10:48:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मनी लॉड्रिंग केस : वीरभद्र सहित 9 आरोपियों को 22 को कोर्ट में पेश होने का आदेश http://www.shauryatimes.com/news/26556 Mon, 07 Jan 2019 10:48:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26556 नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित 9 आरोपियों को 22 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ 22 जनवरी को ही आरोप तय किए जाएंगे। पहले आज ही आरोप तय होने थे। पिछले 10 दिसंबर को कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए थे। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश दिया। पिछले 19 सितंबर को कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी। पिछले 20 अगस्त को कोर्ट ने वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को जमानत दी थी । कोर्ट ने विक्रमादित्य को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। पिछले 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी ने पूरक चार्जशीट में वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य को भी आरोपी बनाया था।

]]>