venu gopal_congress – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 09 Feb 2019 08:43:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कर्नाटक का नाटक : कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप http://www.shauryatimes.com/news/31369 Sat, 09 Feb 2019 08:43:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31369
नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर कर्नाटक की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। राज्य के कांग्रेस प्रभारी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीएस येदियुरप्पा की हाल ही में सामने आई कथित तौर पर ऑडियो टेप का हवाला देते हुए यह आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेसी विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी हुई है। पार्टी नेता ने कहा कि इसके लिए येदियुरप्पा फोन करके विधायकों के रिश्तेदारों को पार्टी की तरफ से पैसे का ऑफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधायक को पाला बदलने के लिए 10 करोड़ का लालच दिया जा रहा है।
कुल 18 विधायकों को इस तरह का ऑफर दिया गया है। 12 विधायकों को मंत्री पद और बाकियों को अन्य तरह के पद देने का वादा किया है।  मामले में विधानसभा के अध्यक्ष को इन विधायकों से विधानसभा की सदस्यता समाप्त न करने के एवज में 50 करोड़ देने का ऑफर किया गया है। पार्टी नेता ने कहा कि येदियुरप्पा ने विधायकों से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सुप्रीम कोर्ट व अन्य कोर्ट को अपने स्तर पर संभाल लेंगे। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने आईटी विभाग से जांच की मांग की है। साथ ही राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह, नरेंद्र मोदी और येदियुरप्पा की तिगड़ी कालेधन का उपयोग कर राज्य की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। यह लोग मान रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट इनका पिछलग्गू है और राज्यपाल पपेट हैं।
]]>