Vice President welcomes newly elected members to Rajya Sabha – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 20 Jun 2020 07:21:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों का किया स्वागत http://www.shauryatimes.com/news/79749 Sat, 20 Jun 2020 07:21:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79749 नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में आपके महत्वपूर्ण योगदान की अपेक्षा करता हूं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, राज्यसभा के द्वि-वार्षिक चुनावों में 20 राज्यों से चुने गए 61 नव निर्वाचित सदस्यों का हार्दिक स्वागत करता हूं। राज्यसभा हमारी संघीय राजनीति का प्रतीक है, जिसमें अनुभवी सदस्यों और पहली बार चुने गए सदस्यों का संतुलन रहता है। यह सदन सतत परिवर्तन का द्योतक है। उन्होंने कहा कि आप विभिन्न दलों और राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। आप भारत की समृद्ध विविधता में अंतर्निहित हमारे लक्ष्यों और 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के एकनिष्ठ संकल्प की एकता के प्रतीक हैं। आगामी छह वर्षों में राष्ट्र निर्माण में आपके महत्वपूर्ण योगदान की अपेक्षा करता हूं। वेंकैया ने कहा आशा करता हूं कि आप सभी राष्ट्रहित में इस अवसर का हरसंभव उपयोग करेंगे। राष्ट्र निर्माण के इस महान अभियान में आपके प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं। सदन के सदस्य के रूप में आप सभी से मिलने का अवसर मिलेगा। उत्सुकता से प्रतीक्षा रहेगी।

]]>