Vineet Phalak conferred with Vagadhara Young Achiever Award – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 28 Nov 2020 05:48:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विनीत फालक हुए ‘वाग्धारा यंग एचीवर सम्मान से सम्मानित http://www.shauryatimes.com/news/91887 Sat, 28 Nov 2020 05:46:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91887 पूर्व राज्यपाल राम नाईक के हाथों नवाजे गये इंटीरियर डिजाइनर

मुम्बई। देश के प्रतिष्ठित ‘वाग्धारा नवरत्न सम्मान समारोह 2020″, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक, राज्य सभा सांसद नारायण राणे, समाजसेविका स्मिता ठाकरे तथा नाट्यकर्मी नादिरा बब्बर, गजेंद्र अहिरे की उपस्थिति में मुक्ति सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उभरते हुए आर्किटेक्ट व इंटीरियर डिजाइनर विनीत फालक को यंग एचीवर अवार्ड से नवाज़ा गया। उन्हें यह सम्मान उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक व राज्य सभा सांसद नारायण राणे, स्मिता ठाकरे, नादिरा बब्बर, गजेंद्र अहिरे के हाथों प्रदान किया गया।

बता दें कि बहुत ही काम उम्र में विनीत फालक इस क्षेत्र में देश के अलावा विदेश में भी भारत का नाम कर रहे है। यूनिक इंटेरिओ के मालिक फालक को इस क्षेत्र में दिया गया यह पहला सम्मान है। क्रिएटिव इंटीरियर विनीत समाजसेवक हैं और उनकी इन्हीं उपलब्धियों के लिए वाग्धारा यंग एचीवर अवार्ड से नवाजा गया। सभागार में विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों से खचाखच भरा हुआ था। विनीत फालक ने अपने इस सम्मान के लिए आयोजन और चयन समीति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बहुत आभारी हूँ जो कि समिति ने मेरे काम को पहचाना। कार्यक्रम के संयोजक वागीश सारस्वत थे।

]]>