viraat kohali – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 17 Jun 2019 18:03:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोहली ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय http://www.shauryatimes.com/news/45698 Mon, 17 Jun 2019 18:03:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45698 मैनचेस्टर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में पाकिस्तान पर मिली 89 रनों की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। उन्होंने कहा कि 336 के स्कोर तक पहुंचने में पूरी टीम का योगदान रहा। हमने टीम के प्रयास से जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि रोहित ने पहले मैच में हमें अकेले दम पर जीत दिलाई और दूसरे मैच में भी रोहित का दिन था।

विराट कोहली ने कहा कि कुलदीप यादव शानदार थे। बाबर आजम और फखर जमान उनके ओवर निकालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन मैं चाहता था कि वो लंबा स्पेल करें। जिस गेंद पर बाबर आउट हुए वो लाजवाब थी। मुझे लगता है यह विश्व कप में उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी है। बता दें कि भारत ने रोहित के 140 रन की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कारण पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बना पाई।

]]>
कोहली की बादशाहत कायम : टेस्ट में टॉप पोजीशन के साथ किया वर्ष का समापन http://www.shauryatimes.com/news/25370 Mon, 31 Dec 2018 17:26:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25370 नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत बरकरार है। कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान के साथ वर्ष 2018 का समापन किया है। हालांकि मेलबर्न टेस्ट के बाद कोहली को 3 अंकों का नुकसान हुआ है फिर भी वह दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 34 अंक आगे हैं। कोहली के 931 रेटिंग अंक हैं, जबकि विलियमसन के 897 अंक हैं। कोहली ने 135 दिनों से अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा शीर्ष 10 में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। पुजारा (834 अंक) चौथे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा शीर्ष पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। रबाडा 178 दिनों से शीर्ष पर बने हुए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सबसे युवा तेज गेंदबाज हैं। रबाडा के 880 रेटिंग अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज एंडरसन के 874 अंक हैं। भारत की तरफ से शीर्ष 10 में केवल रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही जगह बना पाए हैं। जडेजा (796 अंक) छठें और अश्विन (770 अंक) आठवें स्थान पर हैं। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन(415 अंक) शीर्ष पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर विंडीज के जेसन होल्डर (365 अंक) और तीसरे नंबर पर भारत के रवीन्द्र जडेजा (364 अंक) हैं। टीम रैंकिंग में भारतीय टीम(116 अंक) शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड(108), तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड(107), चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका(106) और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया(102) की टीम है। पाकिस्तान 92 अंकों के साथ छठे व श्रीलंका 91 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

]]>