virat kohali birthday – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 05 Nov 2018 09:34:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 30 के हुए विराट कोहली, सबने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं http://www.shauryatimes.com/news/17316 Mon, 05 Nov 2018 09:34:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17316 नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोमवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। रिकॉर्डों के शिखर पर खड़े कोहली हाल ही में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। कोहली को फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है। इसी क्रम कोहली को विश्व क्रिकेट की नियामक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने बधाई देते हुए लिखा, “भारत के करिश्माई कप्तान। सबसे तेज 10,000 एकदिनी रन और टी-20 में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को 30वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”।

वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें महेन्द्र सिंह धोनी व रवीन्द्र जडेजा सहित भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय टीम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कोहली को बधाई देते हुए लिखा है कि आने वाले समय में कोहली और सफलता हासिल करें और उनकी हर इच्छा पूरी है। जन्मदिन की हार्दिक बधाई कोहली। इसके अलावा, कोहली को शुभकामनाएं देने वालों में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह आदि खिलाड़ी शामिल रहे।

]]>