virender-sehwag bhaiya jee joshi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Feb 2019 18:17:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुलवामा हमले से देश गुस्से में, सबने कहा- एक और सर्जिकल स्ट्राइक का समय आ गया! http://www.shauryatimes.com/news/32191 Thu, 14 Feb 2019 18:17:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32191 हमले के दोषियों को बख्शा न जाए : आरएसएस

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएम के बस पर आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। चहुंओर इस कायराना हरकत की निंदा हो रही है। सब लोग बस एक ही बात कह रहे हैं कि अब एक और सर्जिकल स्ट्राइक का समय आ गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने बयान जारी कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए कायराना आतंकी हमले की संघ घोर निंदा करता है। आतंकवाद पर कसते हुए शिकंजे की बौखलाहट और निराशा इस घटना से साफ दिखाई देती है। सरकार इस घटना के दोषियों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई करे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संकट की इस घड़ी में सेना और सरकार के साथ है। संघ शहीद जवानों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता है।

सहवाग ने आतंकियों से कहा- ‘सुधर जाओ वरना सुधार देंगे’

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकियों और उनके पाकिस्तानी आकाओं से कहा है कि ‘सुधर जाओ वरना सुधार देंगे’। पुलवामा हमले के कुछ ही समय बाद सहवाग ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों पर हुए कायराना हमले से बहुत दुखी हूं। इस दुःख को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’ सहवाग ने अपने ट्वीट के साथ हैशटैग जोड़ा-‘सुधर जाओ वरना सुधार देंगे’। सहवाग के सैंकड़ों फॉलोवर्स ने इस हैशटैग के जरिए हमले की निंदा की है। इनमें एक प्रतिक्रिया थी, ‘अब दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक का समय आ गया है।’ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ऐसी ही भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘अलगाववादियों और पकिस्तान से वार्ता अब मेज पर नहीं युद्ध के मैदान में होनी चाहिए। अब इंतेहा हो गयी है।’

]]>