vns kabaddi team – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 22 Jan 2019 17:56:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 State सीनियर कबड्डी : मैट पर छा गयीं बनारस की बेटियां http://www.shauryatimes.com/news/28931 Tue, 22 Jan 2019 17:56:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28931 लखनऊ : वाराणसी मंडल की लड़कियों ने ’यूपी दिवस’ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैच जीतते हुए अपना दबदबा कायम किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में शुरू हुई महिला कबड्डी के मैचों में सहारनपुर, मेरठ और लखनऊ ने भी दो-दो मैचों में जीत दर्ज की। वहीं चौक स्टेडियम में हुए पुरूष वर्ग के मुकाबलों में सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी ने तीन-तीन मैचों में जीत दर्ज की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ग के मैच में सहारनपुर ने मुरादाबाद को 44-15 से और चित्रकूटधाम बॉदा को 17-05 से हराया। वाराणसी ने प्रयागराज को 32-16 से मिर्जापुर को 36-10 से और झॉसी को 18-04 से हराया। मेरठ ने आजमगढ़ को 18-02 से व गोरखपुर को 32-08 से और लखनऊ ने बरेली को 22-04 से और अयोध्या को 29-13 से हराया जबकि कानपुर ने लखनऊ को 18-05 से मात दी।

चौक स्टेडियम में हुए पुरूष वर्ग के मुकाबलों में सहारनपुर ने आगरा को 30-06 से, अयोध्या को 30-05 से और आजमगढ़ को 27-10 से हराया। मेरठ ने गोरखपुर को 44-08 से, झॉसी को 31-07 से और इलाहाबाद को 28-12 से मात दी।मुरादाबाद ने अलीगढ़ को 33-13 से, चित्रकूट बॉदा को 29-9 से, कानपुर को 30-17 से हराया। वाराणसी ने लखनऊ को 40-30 से, बस्ती को 27-12 से और मिर्जापुर को 22-21 से हराया। वहीं मिर्जापुर ने देवीपाटन को 26-09 से और कानपुर ने बरेली को 22-17 से हराया। इससे पूर्व प्रतियोगता का उद्घाटन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन  हाल में खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने किया। अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

]]>