voting bastar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 11 Apr 2019 05:45:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बस्तर में मतदान जारी, ‘गनतंत्र’ पर लोकतंत्र भारी http://www.shauryatimes.com/news/39149 Thu, 11 Apr 2019 05:45:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39149 सुबह नौ बजे तक 10.2 फीसद वोटिंग

रायपुर : नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग एक-दूसरे को तिलक कर लोकतंत्र के महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं। बस्तर के नारायणपुर जिले में मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें हैं। युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह है। उल्लेखनीय है कि बस्तर संसदीय क्षेत्र में पांच जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्रों के 13 लाख 77 हजार 946 मतदाता हैं। यह सात उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां सीधा मुकाबला भाजपा के बैदूराम कश्यप और कांग्रेस के दीपक बैज के बीच है।

दहशत फैलाने को माओवादियों ने किया विस्फोट

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह नौ बजे तक 10.2 फीसद मतदान हुआ। मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हो रहा है। माओवादियों ने मतदान से पहले तड़के करीब चार बजे नारायणपुर के दण्डवन गांव में पोलिंग बूथ से आठ किलोमीटर की दूरी पर बनाये मतदान केंद्र पर विस्फोट किया। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने की है। छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के मुताबिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के लिए हो रहे मतदान में सुबह 7 से 9 बजे तक 10.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।

]]>