wadra friend – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 06 Feb 2019 16:47:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर 16 फरवरी तक रोक http://www.shauryatimes.com/news/30952 Wed, 06 Feb 2019 16:47:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30952
नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर लगी रोक 16 फरवरी तक बढ़ा दिया है। पिछले 2 फरवरी को कोर्ट रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर भी 16 फरवरी तक अंतरिम रोक लगा दी थी। कोर्ट ने वाड्रा को 6 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। पिछले 11 जनवरी को कोर्ट ने मनोज अरोड़ा को निर्देश दिया था कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ जांच में सहयोग करें। ईडी के मुताबिक लंदन में वाड्रा की करीब 1.9 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की संपत्ति के लिए दुबई से पैसे का इंतजाम किया गया था। लंदन की ये संपत्ति 12, ब्रायनस्टोन स्क्वायर में स्थित है। इस संपत्ति को संजय भंडारी 1.9 मिलियन ब्रिटिश पाउंड में खरीदी थी और उसे 2010 में 1.9 मिलियन ब्रिटिश पाउंड में ही बेच दी थी। जबकि भंडारी ने 65900 ब्रिटिश पाउंड इसके रेनोवेशन पर खर्च कर चुका है। इसका साफ मतलब है कि उस संपत्ति का असली मालिक भंडारी नहीं था बल्कि रेनोवेशन का खर्च वाड्रा ने वहन किया था।
]]>