warning to pakistan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 Feb 2019 06:08:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पायलट के उत्पीड़न पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति http://www.shauryatimes.com/news/33851 Thu, 28 Feb 2019 06:08:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33851 कहा, यह अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार और जिनेवा समझौते का उल्लंघन

श्रीनगर : पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर दिया। तीन पाकिस्तानी एयरबेस से 10 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और इनमें से 3 पुंछ और राजौरी में घुस आये। जवाब में भारतीय वायुसेना ने 2 मिग-21 और 3 सुखोई-30 भेजे। मिग के पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराया। हालांकि इस दौरान एक मिग क्रैश हो गया, जिसके चलते पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसके बाद भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन के साथ पाकिस्तान के अभद्र व्यवहार को लेकर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार और जिनेवा समझौते का उल्लंघन है।

पाक को चेतावनी, हमारे जवान को ना पहुंचे कोई नुकसान

पाकिस्तान को साफ तौर पर बता दिया गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि हमारे घायल अधिकारी को कोई नुकसान ना पहुंचे। हमें उनकी तुरंत और सुरक्षित वापसी की भी उम्मीद है। भारत ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि हमारे पायलट को किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचे और पाकिस्तान उसे सुरक्षित वापस लौटाए। वही प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाक की घुसपैठ का भारतीय वायुसेना ने माकूल जवाब दिया और उनका एक एफ-16 विमान हमने मार गिराया। भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय सैनिक का वीडियो जारी कर पाकिस्तान ने जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेताया है कि उसकी हिरासत में भारतीय जवान को किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। साथ ही भारत ने जल्द ही अपने जवान की वापसी की उम्मीद जताई है।

]]>