welcome of foregner students – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 28 Dec 2018 12:13:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने 14 देशों से पधारे छात्र दलों का लखनऊ में भव्य स्वागत http://www.shauryatimes.com/news/24806 Fri, 28 Dec 2018 12:13:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24806 लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु 14 देशों से पधारे छात्रों का आज लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी की अगुवाई में अमौसी एअरपोर्ट पर सी.एम.एस. शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत से नन्हें-मुन्हें बच्चे गद्गद् थे और सभी के चेहरों पर आकर्षक मुस्कान देखते ही बनती थी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का आयोजन 28 दिसम्बर 2018 से 24 जनवरी 2019 तक किया जा रहा है, जिसमें ब्राजील, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्राँस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, मंगोलिया, नार्वे, स्पेन, स्वीडन, थाईलैण्ड एवं भारत के 11 से 12 वर्ष उम्र के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। बाल शिविर के अन्तर्गत विभिन्न देशों से पधारे ये बच्चे एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति, सौहार्द, भाईचारा व विश्व बन्धुत्व का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर, रविवार को अपरान्हः 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा, आई.ए.एस., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस शानदार समारोह में 14 देशों से पधारे प्रतिभागी छात्र अपने-अपने देशों के लोकगीतों एवं शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को साकार करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर वास्तव में सारी दुनिया के लिए एक उदाहरण है, जहाँ विभिन्न देशों के बच्चे साथ-साथ रहकर विश्व परिवार की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का नाम ‘क्रिस क्रॉस विलेज’ रखा गया है जो विभिन्न देशों के बच्चों को एकता, शान्ति व सौहार्द की राह पर बढ़ने को प्रेरित करता है।

]]>