West Bengal: A part of Bardhaman railway station collapsed – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 04 Jan 2020 17:57:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 West Bengal : बर्द्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गिरा, मचा हड़कम्प http://www.shauryatimes.com/news/72589 Sat, 04 Jan 2020 17:57:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72589 दो लोग मलबे में दबे, कई अन्य घायल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा शनिवार रात अचानक गिर गया। हादसे में मलबे की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की हालत गंभीर है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे यह घटना घटी। बर्द्धमान स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर पड़ा। वहां से गुजर रहे पांच लोग इसकी चपेट में आ गए, इनमें से तीन को हल्की चोट आईं, जबकि दो लोग मलबे में दब गये। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घायलों में से एक व्यक्ति का नाम होपना टुडू है, जो झारखंड का रहने वाला है। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी विजय भारती ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। दो लोग घायल हुए हैं। विभागीय रेलवे प्रबंधक से बात हुई है। कोलकाता से रेलवे इंजीनियरों की टीम भी आ रही है। बिल्डिंग का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है उसे पूरी तरह से तोड़ने का निर्देश दिया गया है। सुबह होने से पहले ही क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़कर साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

]]>