West_Indies_vs_England – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 09 Mar 2019 18:21:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 2nd T-20 : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 137 रनों से दी करारी शिकस्त http://www.shauryatimes.com/news/35188 Sat, 09 Mar 2019 18:21:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35188
सेंट किट्स : इंग्लैंड ने सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को 137 रनों से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 11.5 ओवरों में केवल 45 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरोन हेटमायर और कार्लोस ब्रेथवेट ने सर्वाधिक 10-10 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने चार, आदिल राशिद, डेविड विले और लियम प्लंकेट ने दो-दो विकेट लिया। तीन मैचों की टी20 शृंखला का पहला मुकाबला भी इंग्लैंड ने जीता था।
इससे पूर्व वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एक समय इंग्लैंड की टीम ने 5.2 ओवर में 32 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद सैम बिलिंग्स(87) और जो रूट (55) ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाल लिया। बिलिंग्स ने डेविड विली(नाबाद 13) के साथ भी छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को छह विकेट पर 182 रनों तक पहुंचा दिया। बिलिंग्स ने अपनी पारी में 47 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उनका यह सर्वोच्च स्कोर है। रूट ने 40 गेंदों पर सात चौके लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से फैबियन एलन ने दो और शेल्डन कॉटरेल, कालोर्स ब्रैथवेट तथा ओबेड मैकॉय ने एक-एक विकेट लिया।
]]>