why is PM silent on China border dispute? – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 10 Jun 2020 08:54:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राहुल ने पूछा, चीन सीमा विवाद पर क्यों चुप हैं पीएम? http://www.shauryatimes.com/news/79273 Wed, 10 Jun 2020 08:54:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79273 नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चीनी सैनिकों के भारतीय जमीन पर पैर रखने तथा लद्दाख में भूमि कब्जाने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि आखिर इस गंभीर स्थिति में भी प्रधानमंत्री चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार स्थिति स्पष्ट करे कि चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए या नहीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए। इस बीच प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे।” उल्लेखनीय है कि भारत और चीन की सेनाओं ने सीमा पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गश्त बिंदुओं से ‘सांकेतिक वापसी’ के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुलाया है। वहीं इस मुद्दे पर दोनों पक्ष बुधवार को एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले हैं।

]]>