wife and child – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 01 Jan 2020 17:38:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मथुरा : कारोबारी ने पत्नी-बच्चे सहित खुद को मारी गोली, मौत http://www.shauryatimes.com/news/72149 Wed, 01 Jan 2020 17:38:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72149 मथुरा : यमुना एक्सप्रेस वे के वृंदावन कट के पास बुलियन कारोबारी ने पत्नी, बच्चे समेत खुद को गोली मार ली। वहीं इस घटना के एक बच्चा घायल हुआ है। सूचना पर आई पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यमुना एक्सप्रेस वे के वृंदावन कट के पास बुधवार को कार सवार बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल (40 वर्ष) पुत्र दिनेश चंद अग्रवाल, पत्नी नेहा अग्रवाल (36), बेटी धन्या (6 वर्ष) निवासी गऊघाट का शव खून से लथपथ हालत में मिला। वहीं कारोबारी का दस साल का बेटा शौर्य घायल अवस्था में मिला है। जिसे न्याति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बुलियन कारोबारी पर नोटबंदी के दौरान तीन सौ करोड़ की हेराफेरी का आरोप था।

एसपी सिटी अशोक मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह पीआरवी द्वारा देखा गया कि एक हुंडई कार (यूपी 85 बीए 0786) लावारिस रुप में वृंदावन कट माइलस्टोन 105 झज्जर अंडरपास के पास खड़ी हुई है। जिसमें चार लोग थे। एक पुरुष ड्राइविंग सीट पर और पीछे की सीट पर महिला और दो बच्चे थे। कार का शीशा तोड़ा और देखा गया तो एक बच्चे की सांस चल रही थी, बाकी तीनों की मौत हो चुकी थी। घायल बच्चे को तत्काल न्याति अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे की सीट पर मृत मिले युवक की हाथ में पिस्टल थी, जिससे ऐसा लगा रहा है उसने पत्नी और बच्चों को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

]]>