Will work closely with IEA to increase energy efficiency: Dharmendra Pradhan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 10 Jan 2020 11:24:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने को आईईए के साथ मिलकर करेंगे काम : धर्मेन्द्र प्रधान http://www.shauryatimes.com/news/73454 Fri, 10 Jan 2020 11:24:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73454 आईईए के कार्यकारी निदेशक फतिह बिरोल से मिले पेट्रोलियम मंत्री

नई दिल्ली : केन्द्रीय पेट्रोलियम व इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के कार्यकारी निदेशक फतिह बिरोल से मुलाकात की। धर्मेन्द्र प्रधान ने मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस्पात के क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ मिल कर काम करेंगे। भारत और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के लंबे समय से मजबूत संबंध रहे हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऊर्जा के क्षेत्र में होने वाले विकास और संभावनाओं में भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ उसका लाभ देश को मिले यह भी सुनिश्चित करना है। प्रधान ने बताया कि आईईए के साथ हाल ही में वैश्विक तेल बाजार में आए बदलाव और उसकी चुनोतियों पर भी बात हुई है, उन चुनौतियों से निपटने की दिशा में वैकल्पिक ऊर्जा के सभी संभावनाओं पर बात की गई है। दोनों के बीच परस्पर संबंधों को और मजबूत किया जाएगा और सभी के लिए सस्ती ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, साफ ऊर्जा व औद्योगिक क्षेत्र से प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम करेंगे।

]]>