winner group – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 08 Apr 2019 18:03:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लिटिल चैंप्स टेनिस लीग-सातवां सीजन : अहाना स्वरूप बनीं बालिका अंडर-12 वर्ग की चैंपियन http://www.shauryatimes.com/news/38823 Mon, 08 Apr 2019 18:03:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38823 लखनऊ। अहाना स्वरूप अग्रवाल ने लिटिल चैंप्स टेनिस लीग के सातवें सीजन के तीसरे व अंतिम दिन बालिका अंडर-12 आयु वर्ग के फाइनल में संघर्षपूर्ण मैच में अरूधंती सिंह डागर को 4-2 से हराकर खिताब जीता। खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्थित एलपीजी टेनिस एकेडमी के कोर्ट पर संपन्न लीग में बालिका अंडर-10 के फाइनल में आइरा ने अरूधंती सिंह डागर को 4-2 से मात देकर चेैंपियन बनी। बालक अंडर-8 के फाइनल में अंश नारायण अग्रवाल ने आयुष बंसल को 6-2 से मात देकर खिताब जीता। वहीं मिस्बाह तीसरे स्थान पर रहे। बालिका अंडर-8 के फाइनल में सिद्धि ने प्रिया को 6-3 से मात देकर खिताब जीता। इस लीग में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए। अंत में एलपीजी टेनिस एकेडमी के निदेशक व मुख्य कोच प्रतीक त्यागी ने पुरस्कार वितरित किए।

]]>