winner – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 07 Apr 2019 18:00:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लिटिल चैंप्स टेनिस लीग (सातवां सीजन) : रूहान, फैज और सताक्षी बने चैंपियन http://www.shauryatimes.com/news/38674 Sun, 07 Apr 2019 18:00:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38674 लखनऊ। रूहान सोनी ने लिटिल चैंप्स टेनिस लीग के सातवें सीजन के दूसरे दिन बालक अंडर-12 आयु वर्ग का खिताब जीता। खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्थित एलपीजी टेनिस एकेडमी के कोर्ट पर आयोजित बालक अंडर-12 के फाइनल मुकाबले में रूहान सोनी ने अथर्व कपूर को 4-2 से मात दी। रूहान ने इससे पहले कल बालक अंडर-14 वर्ग का भी खिताब जीता था। बालक अंडर-10 आयु वर्ग का खिताब फैज अली किदवई ने जीता। फैज ने फाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले में क्षितिज राज सिन्हा को 4-3(7-3) से मात दी। इसी के साथ बालिका अंडर-14 का खिताब सताक्षी तिवारी ने अनन्या वर्मा को 6-0 से हराकर जीता। लीग में बालक व बालिका अंडर-8, बालिका अंडर-10 और बालिका अंडर-12 वर्ग के मुकाबले कल खेले जाएंगे।

]]>