woman burnt alive – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 22 Oct 2020 07:33:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शार्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, महिला की जिंदा जलकर मौत, करोड़ों का माल स्वाहा http://www.shauryatimes.com/news/87803 Thu, 22 Oct 2020 07:33:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87803 चित्रकूट। मुख्यालय के कर्वी कोतवाली अंतर्गत सदर बाजार रोड़ स्थित शंकर एजेंसी में देर रात भीषण आग लगने से डेढ़ करोड़ से अधिक का सामान जलकर खाक होने के साथ-साथ दुकानदार की मां गीता देवी के जिंदा जलने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, कर्वी कोतवाली अन्तर्गत मिशन रोड स्थित शंकर एजेंसी (किराना और जनरल स्टोर की थोक दुकान) में बुधवार की देर रात करीब एक बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और घरों से बाहर निकाल आये। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले दुकान संचालक शिवशंकर गुप्ता की मां गीता देवी गुप्ता (62) पत्नी वंश गोपाल की जिंदा जलकर मौत हो गई।

व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने बताया कि सदर बाजार में शंकर एजेंसी के नाम से थोक किराना स्टोर है। मकान के नीचे के तल पर बने किराना स्टोर में पीछे के हिस्से में संचालक शिवशंकर की मां और पिता वंशगोपाल रहते हैं। वहीं ऊपरी मंजिल पर उनके पुत्र शिवशंकर और उमाशंकर गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। बताया कि बुधवार को किराना स्टोर संचालक किसी काम से कानपुर गए थे। रात में मां और पिता स्टोर के पिछले हिस्से में बने अपने हिस्से में थे। करीब एक बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें उठती देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं दुकान संचालक के भाई भी परिवार लेकर ऊपरी मंजिल से किसी तरह उतरकर सड़क पर आ गए। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बीच अंदर आग की लपटों के बीच से किराना स्टोर संचालक के पिता वंश गोपाल गुप्ता किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन उनकी पत्नी गीता देवी अंदर ही फंस गईं। इस बीच आग की लपटें तेज हो जाने से कोई भी अदंर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन इससे पहले स्टोर संचालक की मां की जलकर मौत हो गई।

]]>