women football – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Feb 2019 10:57:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तुर्की महिला फुटबॉल कप : पहले मैच में उज्बेकिस्तान से होगी भारत की टक्कर http://www.shauryatimes.com/news/33605 Tue, 26 Feb 2019 10:57:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33605 नई दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को तुर्की के अलान्या में तुर्की महिला कप 2019 के शुरुआती मैच में उज्बेकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय महिलाएं अप्रैल में टोक्यो 2020 ओलंपिक क्वालीफायर राउंड-2 की तैयारी कर रही हैं। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में म्यांमार, इंडोनेशिया और नेपाल के साथ रखा गया है। उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा कि उज़्बेकिस्तान एशिया की शीर्ष टीमों में से एक है और उनका सामना करना एक चुनौती होगी। उनका अटैक मजबूत है और उन्हें हराने के लिए हमें अपना 100 प्रतिशत देना होगा।

कोच ने कहा कि हीरो गोल्ड कप हमारे लिए एक अच्छा अवसर था कि हम अपने विरोधियों को रणनीतिक रूप से परखें और तुर्की कप में भी यही हमारा उद्देश्य होगा। उल्लेखनीय है कि हीरो गोल्ड कप में भारतीय टीम ने हांगकांग, इंडोनेशिया और ईरान के खिलाफ जीत दर्ज की थी,जबकि नेपाल और म्यांमार के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

]]>