women hockey – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 15 Jun 2019 18:42:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 FIH वूमेन्स सीरीज : भारतीय महिला हॉकी टीम ने उरूग्वे को 4-1 से हराया http://www.shauryatimes.com/news/45476 Sat, 15 Jun 2019 18:26:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45476 हिरोशिमा : भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच वूमेन्स सीरीज फाइनल्स में विजयी शुरूआत करते हुए अपने पहले मैच में रविवार को उरूग्वे को 4-1 से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरूआत की और मैच के 10वें मिनट में कप्तान रानी बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को शुरूआती बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 21वें मिनट में भारतीय टीम को पहला पेनल्टीकार्नर मिला और गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिला दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही।

मध्यांतर के बाद पांचवें और मैच के 40वें मिनट में वंदना कटारिया के बेहतरीन पास पर ज्योति ने भारत के लिए तीसरा गोल किया और स्कोर 3-0 हो गया। मैच के 51वें मिनट में उरुग्वे के लिए मारिया टेरेसा वियाना अचे ने पहला गोल किया और 3-1 हो गया। इस गोल के 5 मिनट बाद ही 56वें मिनट में कप्तान रानी के शानदार पास पर लालरेमसिआमी ने भारत के लिए चौथा गोल किया और स्कोर 4-1 कर दिया। यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और भारतीय टीम ने आसानी से 4-1 से मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 16 जून को पोलैंड का सामना करेगी।

]]>
महिला हॉकी : भारत ने आखिरी मैच में मलेशिया को 1-0 से हराकर  4-0 से जीती श्रृंखला http://www.shauryatimes.com/news/39217 Thu, 11 Apr 2019 14:27:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39217 कुआलालंपुर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को पांचवें और आखिरी मैच में मलेशिया को 1-0 से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-0 से अपने नाम कर ली। भारत की तरफ से मैच के 35वें मिनट में नवजोत कौर ने मैच का एकमात्र गोल किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम को इस मैच में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन भारतीय टीम इसे गोल में नहीं तब्दील कर सकी। भारत के लिए चिंता का विषय पेनल्टी कॉर्नर को गोल में न बदल पाना रहा। भारतीय टीम के मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने ने कहा कि हमें पेनल्टी को गोल में बदलने पर काम करने की जरूरत है। मलेशिया के खिलाफ आखिरी मैच में मिली 1-0 की जीत से हमें ज्यादा खुशी नहीं मिली। कोच सजोर्ड ने कहा, ‘हम जितनी बार भी प्रतिद्वंद्वी के सर्कल में आए, हम उतने ही खुश हैं। हमने शॉट्स और पेनल्टी कॉर्नर के पर्याप्त अवसर बनाए लेकिन उन्हें गोल में बदलने में नाकामयाब रहे। इस पर काम करना होगा।’

]]>