women IPL – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 02 Mar 2019 16:52:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महिला क्रिकेटरों के लिए IPL आयोजन बढ़िया कदम : लैनिंग http://www.shauryatimes.com/news/34236 Sat, 02 Mar 2019 16:51:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34236 मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की शुरुआत महिला क्रिकेट में एक बड़ा कदम होगा। पिछले साल आईपीएल के दौरान मुंबई में महिला क्रिकेटरों के लिए एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया था, जिससे महिला क्रिकेट में इस लोकप्रिय टी-20 लीग के शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। लैनिंग ने कहा कि यह बहुत मजेदार था। हालांकि हमने केवल एक ही मैच खेला था। उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं है कि इस बार ऐसे किसी मैच का आयोजन होगा लेकिन पिछली बार की मिली प्रतिक्रिया से हर कोई ऐसे मैच का आयोजन करना चाहेगा। ऐसे में यह सच हो गया तो यह महिला क्रिकेटरों के लिए यह एक बढ़िया कदम होगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में व्यस्त है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस श्रृंखला में 2-0 से आगे है।

]]>