Yamaha’s BS-6 line up ready ahead of time – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Mar 2020 06:44:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 समय से पहले तैयार हो गई यामाहा की बीएस-6 लाइन अप http://www.shauryatimes.com/news/78238 Tue, 03 Mar 2020 06:44:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78238
नई दिल्ली : देश में बीएस-6 उत्सर्जन मानक 1 अप्रैल, 2020 से लागू होंगे। इस एलान को ध्यान में रखते हुए यामाहा मोटर इंडिया ने इस समय सीमा से काफी पहले ही अपने बीएस-6 इंजन वाले दोपहिया वाहनों की रेंज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने नवंबर, 2019 में ऑल न्यू एफजेड-एफआई (149 सीसी) और एफजेडएस-एफआई (149 सीसी) के साथ बीएस-6 इंजन वाला अपना पहला लाइन अप बाजार में उतारा था। इससे अगले महीने में यामाहा ने बीएस-6 इंजन वाले वाईजेडएफ-आर15 वर्जन 3.0 (155 सीसी) और एमटी-15 (155 सीसी) लॉन्च किए।

इसी महीने (दिसंबर, 2019) में कंपनी ने ऑल न्यू 125सीसी एफआई स्कूटरों फैसिनो 125 एफआई, रे जेडआर 125 एफआई और स्ट्रीट रैली 125 एफआई नए फीचर और नए मानक वाले इंजन के साथ लॉन्च किया। फरवरी, 2020 में कंपनी ने एफजेड-25 (249 सीसी) और एफजेडएस-25 (249 सीसी) के बीएस-6 मॉडल भी लॉन्च किए। बीएस-6 वाले एफजेड-25 मॉडल अप्रैल, 2020 से और एफजेडएस-25 मॉडल इस साल के आखिर में लॉन्च किए जाएंगे।

2020 में यामाहा 125 सीसी स्कूटरों और प्रीमियम सेग्मेंट की मोटरसाइकिल पर ध्यान केंद्रित करेगी। नया फैसिनो 125 एफआई  जनवरी, 2020 से ही सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है, वहीं बीएस-6 वाले रे-जेडआर 125 एफआई और एमटी-15 भी फरवरी, 2020 से शोरूम पर उपलब्ध हैं।

]]>