yash awana in indian taequando team – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Jul 2019 17:15:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यश अवाना भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयनित http://www.shauryatimes.com/news/49021 Tue, 16 Jul 2019 17:15:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49021 लखनऊ : आनंद अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी यश अवाना का चयन अम्मान (जॉर्डन) में आगामी 19 से 22 जुलाई तक होने वाली 10वीं एशियाई जूनियर क्योरगी और 5वीं एशियाई जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भारतीय ताइक्वांडो टीम में कर लिया गया है। यश पुरुष क्योरगी 78 किलोग्राम से अधिक भर वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। रवानगी से पहले आज उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने यश अवाना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आप शानदार प्रदर्शन करके पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। यह जानकारी स्पोर्ट्स नेट्वर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पांडे (सह सचिव यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने दी।

]]>