yati & iram in next round – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 10 Dec 2018 18:21:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 All India (Under 16 & 18) टेनिस चैंपियनशिप : यूपी की यति बिसेन और इरम जैदी अगले राउंड में http://www.shauryatimes.com/news/22313 Mon, 10 Dec 2018 18:19:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22313 लखनऊ : यूपी की यति बिसेन और इरम जैदी ने सोमवार से शुरू हुई आल इंडिया (अंडर-16 व अंडर-18) चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालिका वर्ग के पहले दौर में दोनों ही आयु वर्गाे में जीत दर्ज की। लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी एसडीएस टेनिस अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में बालिका अंडर-18 आयु वर्ग के पहले दौर में शीर्ष वरीय शांभवी तिवारी ने यूपी की ही तनीषा प्रांजल को 6-2, 6-3 से, चौथी वरीय (इरम जैदी) ने शक्ति (यूपी) को 6-3, 6-4 से और यति बिसेन (यूपी) ने निशिता सिंह (यूपी) को 6-4, 2-6, 7-6(0) से हराया। अन्य मैचों में यूपी की अभिशिक्ता वर्मा, तनुश्री पाण्डेय, महाराष्ट्र की छवन पारी व एनएम हर्शाली और तेलंगाना की बी.चाहना ने जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

बालिका अंडर-16 के पहले दौर में इरम जैदी ने किशा यादव को 6-2, 6-2 से और यति बिसेन ने हिम्मिका अमरनानी (यूपी) को 6-1, 6-2 से हराया। यूपी की शगुन कुमारी, सताक्षी तिवारी व तनीषा प्रांजल, महाराष्ट्र की शचि पटवर्धन ने भी जीत दर्ज की। बालक अंडर-18 आयु वर्ग के पहले दौर में यूपी के शौर्य सिंह, आदित्य सारस्वत, अर्जुन शर्मा, पार्थ रात्रा, समित केसरी, दक्ष कुुमार, अक्षय गर्ग, राहुल कुमार व उत्तराखंड के टी.रावत ने जीत दर्ज की। बालक अंडर-16 के पहले दौर में यूपी के सातवीं वरीय शौर्य सिंह, तरूण रंधावा, अंकित कुमार, अर्जुन शर्मा, राहुल कुमार, शिखर शुक्ला, चिन्मय कक्कड़, शुभम जीत लाल, मुकुल लोधी व मध्य प्रदेश के प्रांजल तिवारी ने जीत दर्ज की।

]]>