yogee in gorakhpur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 06 Oct 2019 10:40:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गोरखपुर पहुंचे योगी ने विधिविधान से की पूजा http://www.shauryatimes.com/news/59444 Sun, 06 Oct 2019 10:40:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=59444 वैदिक मंत्रों के बीच दी सात्विक पंचबलि

गोरखपुर : शारदीय नवरात्र पूजा और विजय दशमी पर अनुष्ठान कार्यक्रम के आयोजन के लिए पांच दिवसीय आयोजन पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम महानिशा की पूजा पूरे विधि-विधान से की। इस दौरान दौरान वैदिक मंत्रों के साथ सात्विक पंचबलि का भी अनुष्ठान किया गया। शनिवार की शाम को गोरखनाथ मंदिर के मठ में स्थित शक्ति मंदिर में शाम को चार बजे से ही अनुष्ठान शुरू कर दिया गया। लगभग दो घंटे बाद योगी आदित्यनाथ भी अनुष्ठान में शामिल हुए। अनुष्ठान का यह कार्यक्रम रात 8.30 बजे तक संचालित हुआ।नाथ परम्परा के अनुसार हवन अष्टमी में सायं के समय होता है। इस कारण शनिवार की शाम अष्टमी लगने के कारण गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत आदि का पूजन किया। दुर्गा सप्तसती का भी पाठ संपन्न हुआ।

हवन, पूजन एवं पाठ का सम्पूर्ण कार्यक्रम मठ पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी की अगुवाई में डॉ अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, डॉ रोहित कुमार मिश्र, पुरूषोत्तम चौबे, डॉ दिग्विजय शुक्ल, बृजेश मणि मिश्र, गोरक्षनाथ विद्यापीठ के आचार्य, वेद पाठी छात्रों ने संपन्न कराया। महानिशा पूजन के दौरान प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, कालीबाड़ी के महन्त रविन्द्र दास, , ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, राहुल श्रीवास्तव, अजय सिंह गौतम, जर्नादन तिवारी, महापौर सीताराम जायसवाल, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, विश्वजीताशु सिंह, डॉ सत्येंद्र सिंहा, प्रदीप शुक्ला आदि रहे।

सीएम योगी ने बलि अनुष्ठान के दौरान नारियल, गन्ना, केला, जायफल आदि की सात्विक पंचबलि दी। आरती और क्षमा याचना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद शक्ति अराधना के इस अनुष्ठान को संपंन किया। आखिर में आरती एवं क्षमा याचना के बाद प्रसाद वितरित हुआ। शनिवार की सुबह श्रीगोरखनाथ मन्दिर के शक्ति मंदिर में सप्तमी तिथि पर माँ कालरात्रि का पूजन मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने विधि विधान से सम्पन्न किया। सर्वप्रथम श्रीनाथ जी की चार बजे मुख्य मंदिर में पूजा हुई। उसके बाद शक्ति मंदिर में मॉ कालरात्रि की पूजा की गई।

]]>
योगी ने गोरखपुर में कान्हा उपवन एवं गोशाला का लोकार्पण किया http://www.shauryatimes.com/news/47801 Sat, 06 Jul 2019 17:07:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47801 गोशाला का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण भी किया

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद गोरखपुर स्थित महेवा में लगभग 8.50 करोड़ रुपए की लागत से 9 एकड़ में निर्मित कान्हा उपवन एवं गोशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण करने साथ ही गोशाला का निरीक्षण भी किया और वहां के कार्याें को देखा। योगी ने वहां उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंशों के लिए प्रदेश सरकार की योजना के तहत इस गोआश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है। यहां पर 1000 से 1500 पशुओं की रहने की व्यवस्था है। इस गोआश्रय स्थल के निर्माण हो जाने से महानगर में आवारा पशुओं से होनी वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसलों की रक्षा के लिए गांवों में भी गोशाला का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।

योगी ने कहा कि गोशाला के केयरटेकर को पशुओं को अलग अलग रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। गोआश्रय स्थल पर रहने वाले पशुओं के गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए भी कार्य किया जा सकता है। कम्पोस्ट खाद की बिक्री से गोशाला स्वावलम्बी तथा आत्मनिर्भर होगी। उन्होंने कहा कि हमें पशुपालकों को बताना होगा कि अपने पशुओं को खुला न छोड़े, यदि उन्हें पकड़ कर आश्रय स्थल पर लाया जाएगा, तो उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गोआश्रय स्थल पर चारे, दवा, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित हो। इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

]]>