yogee sarkar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 13 Sep 2019 18:05:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 योगी सरकार का बड़ा फैसला : सीएम समेत सभी मंत्री स्वयं करेंगे अपने इनकम टैक्स का भुगतान http://www.shauryatimes.com/news/55913 Fri, 13 Sep 2019 18:05:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=55913 लखनऊ : यूपी सरकार के मुख्यमंत्री एवं सभी मंत्री अपने इनकम टैक्स का भुगतान स्वयं करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश मिनिस्टर्स सैलरीज एलाउन्सेस एण्ड मिसलेनियस एक्ट-1981 के अन्तर्गत सभी मंत्रियों के इनकम टैक्स बिल का भुगतान अभी तक राज्य सरकार की ट्रेजरी द्वारा किया जाता है। श्री खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है कि अब सभी मंत्री अपने इनकम टैक्स का भुगतान स्वयं करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी खजाने से अब मंत्रियों के आयकर बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक्ट के इस प्राविधान को समाप्त किया जायेगा।

]]>
यूपी के 151 वर्ष पुराने मंदिरों का जीर्णोंद्धार कराएगी योगी सरकार http://www.shauryatimes.com/news/53742 Tue, 27 Aug 2019 18:13:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=53742 लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 151 वर्ष प्राचीन मंदिरों का जीर्णोंद्धार करने का फैसला किया है। इसके लिए ऐसे मंदिरों को सबसे पहले सूचीबद्ध किया जाएगा। ये वह मंदिर हैं, जो अंग्रेजी हुकुमत के थपेड़ों को सहते हुए आज भी बचे हुए हैं। यह सारे मंदिर अंग्रेजों के शासन में भी बेहद लोकप्रिय थे और लोगों की आस्था का प्रमुख केन्द्र रहे, लेकिन उचित देखरेख के अभाव में इनका सही तरीके से संरक्षण नहीं किया जा सका। अब सरकार इनका पुराना गौरव वापस दिलाने की दिशा में काम करेगी।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धमार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने  बताया कि वक्त के थपेड़ों के बावजूद 151 वर्ष पुराने ऐसे मंदिरों को सबसे पहले सरकार सूचीबद्ध करेगी। इसके लिए शासन स्तर पर निर्देश दिए गए हैं। ऐसे मंदिरों की संख्या राज्य में लगभग चार से पांच हजार हैं। इन मंदिरों की बेहद मान्यता है और विषम परिस्थितियों के बावजूद इनका अस्तित्व अभी भी बचा हुआ है। ऐसे में सरकार ने इनके संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध होने के बाद इनकी देखरेख करने वाले या संचालन करने वाली कमेटी से बातचीत की जाएगी। जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करते हुए परिस्थितियों के मुताबिक उनका जीणोद्धार कराया जाएगा। प्रदेश सरकार की इस पहल से जहां नेपथ्य में चले गए अति प्राचीन मंदिरों का संरक्षण हो सकेगा, वहीं, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही राज्य में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

]]>