Yogi government orders 50-50 lakh vaccine doses – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 26 Apr 2021 20:54:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 योगी सरकार ने 50-50 लाख वैक्सीन डोज का दिया ऑर्डर http://www.shauryatimes.com/news/109858 Mon, 26 Apr 2021 20:51:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=109858 -एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को फ्री टीकाकरण की सुविधा
-अब तक उप्र में लगे एक करोड़ 17 लाख 77 हजार 209 वैक्सीन के डोज
-देश में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी ने की थी फ्री टीकाकरण की घोषणा

लखनऊ। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच देश में कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दी है। ऐसे में एक मई से देश भर में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के घोषणा करने के बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सभी को मुफ्त में टीका देने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 50-50 लाख के डोज का ऑर्डर कोविशिल्ड और कोवैक्सीन बनाने वाली स्वदेशी कंपनियों को दे दिया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जिसने सबसे पहले कोविड वैक्सीन फ्री दिए जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद अब महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, बिहार और कई अन्य राज्य मुफ्त में टीका देने का निर्णय कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा है कि सरकार अपने संसाधनों से टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन अभियान व्यापक स्तर पर संचालित करने को कहा है। यही नहीं प्रदेश सरकार ने डोज की आवश्यकता का आंकलन कर आपूर्ति के प्रबंध करने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन केंद्रों को बढ़ाने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दे दिये हैं। वहीं इस बार वैक्सीनेशन का कार्यक्रम प्रदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तरों में भी चलाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज की व्यवस्था भी तेजी में सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सरकार अब खुली जगह में कैंप लगाने की व्यवस्था कर रही है। ताकि लोगों में संक्रमण का डर न बैठें। बता दें कि पिछले कई दिनों से लोगों में इस बात को लेकर संशय था कि अस्पतालों में वैक्सीनेशन के दौरान कहीं वे संक्रमित न हो जाए, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।

अब तक लगे एक करोड़ 17 लाख 77 हजार 209 वैक्सीन के डोज

संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी में चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 17 लाख 77 हजार 209 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। इसमें कुल 97 लाख 79 हजार 846 वैक्सीन की पहली डोज और 19 लाख 97 हजार 363 दूसरी डोज शामिल है। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसपीजीआई) के डायरेक्टर डॉक्टर आरके धीमान ने बताया कि टीकाकरण कराने से हम लोग अस्पताल में भर्ती होने से बच सकते हैं। यही नहीं इससे मौत की दर भी घट जाती है। ऐसे में हमे वैक्सीन लेना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि होली से तीन दिन पहले उनको और उनकी पत्नी को कोरोना हो गया था, लेकिन उन पर संक्रमण का प्रभाव ज्यादा नहीं रहा।

]]>