Yogi to lay foundation stone for 37 store houses worth Rs 187 crore – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Aug 2020 06:32:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 योगी 187 करोड़ की लागत वाले 37 भण्डार गृहों का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास http://www.shauryatimes.com/news/81959 Tue, 25 Aug 2020 06:32:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81959 लखनऊ। सीएम योगी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य भंडारागार निगम द्वारा बनाये जाने वाले 37 भंडारगृहों (गोदामों) का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इनकी लागत 187 करोड़ रुपये है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार को बताया कि मंडी परिषद उत्तर प्रदेश निगम को बिल्ट-ऑपरेट-ट्रांसफर के आधार पर 37 जनपदों में मंडी स्थलों पर 5-5 हजार मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित सहकारी क्षेत्र की निर्माण इकाइयों,एजेंसियों जैसे उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड व उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम के पीईजी (निजी उद्यमी गारंटी) योजना के अंतर्गत निर्धारित मानक के अनुरूप कराया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भंडारण की समस्या तथा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद प्रयासों से गोदामों एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य कराया जाना संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि गोदामों के निर्माण से प्रदेश में भंडारण की समस्या से राहत मिलेगी और किसानों द्वारा उत्पादित अनाज को वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षित रखकर किसानों को लाभान्वित किया जा सकेगा

]]>