Yogi’s strict instructions – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 19 Dec 2020 20:50:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 CM योगी का सख्त निर्देश, कोई व्यक्ति खुले में न सोए, अलाव की करें प्रभावी व्यवस्था http://www.shauryatimes.com/news/94986 Sat, 19 Dec 2020 20:50:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94986 रैनबसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करने के निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर के मद्देनजर अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न सोए। गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अलाव, रैन बसेरा संचालन तथा कम्बल वितरण कार्य की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें।

 

]]>
योगी का सख्त निर्देश, फील्ड विज़िट कर राजस्व संग्रहण बढ़ाएं अधिकारी http://www.shauryatimes.com/news/72140 Wed, 01 Jan 2020 16:10:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72140 सीएम ने कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। राजस्व प्राप्तियों से जुड़े विभागों में सभी स्तरों पर सक्रियता लाने के लिए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड विज़िट करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर, प्रमुख सचिव आबकारी, प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, प्रमुख सचिव ऊर्जा सभी 18 मण्डलों के भ्रमण की व्यवस्था बनायें। इसके तहत, एक दिन में 02 मण्डलों का भ्रमण कर विभागीय समीक्षा की जाए और हर स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने कहा कि सभी मण्डलों की समीक्षा बैठक अलग-अलग की जाए। एक दिन में 02 मण्डलों की समीक्षा बैठक सम्भव हो सके, इसके लिए आवश्यकतानुसार स्टेट हेलिकाॅप्टर का प्रयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज यहां लोकभवन में आहूत कर-करेत्तर प्राप्तियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि मण्डलीय समीक्षा का कार्यक्रम तय कर इसे 15 जनवरी, 2020 तक प्रारम्भ कर दिया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान जनपदीय अधिकारियों को साप्ताहिक लक्ष्य दिये जाएं एवं मुख्यालय स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जाए। अपर मुख्य सचिव वित्त द्वारा प्रगति की माहवार समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की समय-समय पर समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा कर प्राप्ति के लम्बित मामलों के निस्तारण की व्यवस्था बनायी जाए। इसके लिए सम्यक् विचारोपरान्त ‘वन टाइम सेटेलमेंट’ अथवा कोई अन्य उपयुक्त व्यवस्था तय की जाए, जिससे लम्बित मामलों के निस्तारण के साथ-साथ शासन को राजस्व प्राप्ति भी हो सके। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री  एसपी गोयल, प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी, प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह, प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं निबन्धन सुश्री वीना कुमारी मीना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

]]>