zero box office collection 20 crore – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 22 Dec 2018 08:06:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Box Office : ‘जीरो’ ने पहले दिन कमाए 20 करोड़ रुपये http://www.shauryatimes.com/news/23794 Sat, 22 Dec 2018 08:06:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23794 नई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को कल चार हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन की कमाई बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार लगभग 20 करोड़ रुपये की हुई है। फिल्म समीक्षकों का मानना था कि यह फिल्म पहले दिन 35 से 40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। उम्मीद अब यह भी जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई के आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान के प्रशंसकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान ने एक 38 साल के बौने व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसका नाम ‘बउआ सिंह’ है| उसकी शादी नहीं हो पा रही है। अनुष्का शर्मा भी इस फिल्मि में एक चुनौतीपूर्ण किरदार में हैं, जो सेरेब्रल पाल्सी नाम के बीमारी से पीड़ित हैं। इस फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम आफिया है। इस फिल्म में कैटरीना बबिता कुमारी नाम की एक सुपर स्टार की भूमिका में हैं, जिसके प्यार में ‘बउआ’ दीवाना है।

]]>