वीडियो – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 24 Jun 2023 14:07:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अस्पताल में भर्ती हुआ किंग कोबरा, डॉक्टरों ने की इंसानों जैसी सर्जरी https://www.shauryatimes.com/news/134191 Sat, 24 Jun 2023 14:07:41 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=134191
नई दिल्ली। प्लास्टिक वैश्विक पर्यावरण के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। यह न सिर्फ इंसानों के लिए खतरा है बल्कि हमारे आस-पार रहने वाले जीव-जंतु और मवेशियों के लिए भी प्राण घातक है। चाहे कितने भी उपाय किये जा रहे हों लेकिन प्लास्टिक का उपयोग कम नहीं हो रहा है। खासकर बेजुबान जीव प्लास्टिक जैसे राक्षस का शिकार हो रहे हैं। गाय-भैंसें प्लास्टिक खा रही हैं और अपनी जान गंवा रही हैं। साथ ही हाल के शोधों से यह साबित हो चुका है कि समुद्री जीवों के गर्भ में प्लास्टिक अधिक मात्रा में पाया जाता है। हाल ही में एक सांप ने प्लास्टिक के ढक्कन को निगल लिया था। जिसका ऑपरेशन किया गया।

डॉक्टरों ने सांप का ऑपरेशन किया और ढक्कन बाहर निकाला। उस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस वायरल वीडियो में ऑपरेशन थिएटर में एक किंग कोबरा का इंसान की तरह ही ऑपरेशन किया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले सांप के पेट का एक्स-रे लिया गया। एक्सरे में प्लास्टिक का ढक्कन साफ ​​नजर आ रहा था। इसके बाद सांप को बेहोश किया गया, ऑक्सीजन मास्क लगाया गया और ऑपरेशन शुरू किया गया। इसके बाद सांप का पेट काटा गया और प्लास्टिक ढक्कन हटा दिया गया।

सांप के पेट से ढक्कन हटाकर दोबारा टांके लगाए गए। पूरे ऑपरेशन का वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की दाद दे रहे हैं और ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

इस वीडियो को @AHVS_Karnataka नाम के एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो यह मामला दक्षिण कन्नड़ जिले के मैंगलोर का है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोबरा की सर्जरी करने वाले डॉक्टर का नाम यशस्वी नरवी है, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

]]>
7 अप्रैल की शाम सात बजे PM नरेंद्र मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ‘परीक्षा पर चर्चा’, https://www.shauryatimes.com/news/107841 Mon, 05 Apr 2021 07:47:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107841 हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘परीक्षा पर चर्चा’ करने वाले हैं। इसके लिए बुधवार का दिन निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि 7 अप्रैल को शाम 7 बजे वो विद्यार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे साहसी ExamWarriors, पैरेंट्स, टीचर्स के साथ नए फॉर्मेट में विस्तृत विषयों पर अनेकों रोचक सवाल व बेहतरीन चर्चा। 7 अप्रैल को शाम 7 बजे देखें ‘परीक्षा पर चर्चा।’

फरवरी में यह ऐलान किया गया था कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रधानमंत्री मोदी की विद्यार्थियों  के साथ वार्षिक चर्चा इस साल ऑनलाइन होगी। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पहली बार तालकटोरा स्टेडियम में ‘ परीक्षा पर चर्चा’ 16 फरवरी 2018 को हुई थी।

 

]]>
खेसारी लाल और काजल राघवानी का खुले आम रोमांस करना पड़ा महंगा, देंखे ये वीडियो https://www.shauryatimes.com/news/107398 Wed, 31 Mar 2021 10:26:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107398
वहीं फैंस को खेसारी की जोड़ी काजल के साथ खूब पसंद आती है। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर आग लगा देती है। दोनों के डांस वीडियोज  भोजपुरी शौकीनों को काफी पसंद आते हैं। इन दिनों दोनों का गाना यूट्यूब पर धूम  मचा रहा है। दोनों का गाना ‘ए बलम जी’  सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को अभी तक लाखो व्यूज मिल चुके हैं।
https://youtu.be/xKnVNa1B9HY
बता दें कि दोनों क ही सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैंन फॉलोइंग है। आए दिनों दिनों के गाने के साथ ही फोटोज भी धूम मचा देते हैं ]]>
वनडे डेब्यू कैप पहनते ही रोने लगा ये भारतीय ऑलराउंडर, छोटे भाई ने दी पदार्पण टोपी https://www.shauryatimes.com/news/106722 Tue, 23 Mar 2021 09:21:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106722 तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को मैच शुरू होने से पहले डेब्यू वनडे कैप दिया गया और इस दौरान क्रुणाल पांड्या भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। डेब्यू कैप लेने के बाद क्रुणाल पांड्या ने कैप को आसमान की तरफ किया और अपने पिता को याद किया जिनका निधन कुछ दिनों पहले ही हो गया था। वहीं डेब्यू वनडे में उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने उन्हें पदार्पण टोपी सौंपी। इसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी।

क्रुणाल पांड्या भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और अब उन्हें वनडे में भी डेब्यू का मौका मिल गया। क्रुणाल पांड्या को आइपीएल 2020 में किए गए प्रदर्शन साथ ही कुछ दिन पहले खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2021 सीजन में अपनी टीम के लिए किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में क्रुणाल पांड्या ने पांच पारियों में कुल 388 रन बनाए थे।

इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26 की औसत से 121 रन बनाए हैं। आइपीएल में क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं जबकि उनके भाई हार्दिक पांड्या भी इस टीम की तरफ से आइपीएल में खेलते हैं। इसके अलावा दोनों भाई पहली बार भारत के लिए वनडे में एक साथ खेलते हुए नजर आए।

 

]]>
विश्व जल दिवस: केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर, PM ने कहा- अटल जी का सपना आज हुआ साकार https://www.shauryatimes.com/news/106577 Mon, 22 Mar 2021 08:20:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106577 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को विश्व जल दिवस (World Water Day) के मौके पर ‘जल शक्ति अभियान’ की शुरुआत की। साथ ही केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के बीच हस्ताक्षर किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जलसंकट से निपटने के उपायों को अपनाने वाले कर्नाटक के बीदर, राजस्थान के बूंदी व उत्तराखंड के टिहरी पंचायतों  से चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज भारत में पानी की समस्या के समाधान के लिए ‘कैच द रैन’ की शुरुआत के साथ ही केन बेतवा लिंक नहर के लिए भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। अटल जी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों के हित में जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए ये समझौता अहम है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन-बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ भारत वर्षा जल का जितना बेहतर प्रबंधन करेगा उतना ही भूमिगत जल पर देश की निर्भरता कम हो जाएगी। इसलिए ‘Catch the Rain’ जैसे अभियान चलाए जाने और सफल होना जरूरी है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हो या हर खेत को पानी अभियान,‘Per Drop More Crop’ अभियान हो या नमामि गंगे मिशन, जल जीवन मिशन हो या अटल भूजल योजना, सभी पर तेजी से काम हो रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ आज जब हम जब तेज़ विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो ये जल सुरक्षा के बगैर प्रभावी जल प्रबंधन के बिना संभव ही नहीं है। भारत के विकास का विजन, भारत की आत्मनिर्भरता का विजन, हमारे जल स्रोतों पर निर्भर है, हमारी Water Connectivity पर निर्भर है।’

देश के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में शुरू होने वाले इस अभियान का थीम ‘catch the rain, where it falls, when it falls’ है। इसके तहत वर्षा के पानी को बचाने का लक्ष्य है। यह अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक चलेगा जो देश में मानसून शुरू होने से पहले और पूरा मानसून का मौसम कवर करेगा। इस मुहिम की शुरुआत जन आंदोलन के तौर पर की जाएगी ताकि जमीनी स्तर पर लोग इसमें शामिल हो पानी बचा सकें। इसके लिए प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘कल विश्व जल दिवस के मौके पर केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के लिए ऐतिहासिक MoA पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से बुदेलखंड के लोगों को सहायता मिलेगी।

केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस सपने को साकार करेगी जिसमें नदियों में आने वाले अतिरिक्त पानी को ‘नदी जोड़ो प्रोजेक्ट’ के तहत सूखे या कम पानी वाले इलाकों में पहुंचाया जाना था। यह प्रोजेक्ट जल संकट की परेशानी झेल रहे बुंदेलखंड के लिए किसी उपहार जैसा है। इस प्रोजेक्ट से सबसे अधिक फायदा उन क्षेत्रों को मिलेगा जहां पानी की कमी से जनजीवन प्रभावित है। ये क्षेत्र हैं मध्यप्रदेश का  बुंदेलखंड , पन्ना , टिकमगढ़ , छतरपुर , सागर , दामोह , दतिया , विदिशा, शिवपुरी और रायसेन वहीं उत्तर प्रदेश का बांदा, महोबा , झांसी , ललितपुर ।

 

]]>
गोंडा में हुआ एक के बाद एक तेरह सिलिंडर से हुआ धमाका, दहला इलाका https://www.shauryatimes.com/news/106454 Sun, 21 Mar 2021 11:24:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106454 जिले का उमरी बेगमगंज क्षेत्र में रविवार सुबह एक के बाद एक धमाके से दहल उठा। अचानक तेज धमाके की आवाज से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। क्षेत्र की एक दुकान में एक के बाद एक 13 सिलिंडरों में तेज धमाके के साथ विस्‍फोट हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग होती थी। इस दुकान में रखे गए गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया। अब तक 13 सिलिंडर में धमाका हो चुका है। भीषण धमाके से दुकान की छत उड़ गई। वहीं आसपास की दुकानों को खाली करवा दिया गया है। पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम पिछले तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से पास की मोबाइल शॉप भी चपेट में आ गई, वहीं तीन दुकानों में भी सामान का नुकसान हुआ है।

रिफिलिंग करते हुए हआ धमाका 

उमरी बेगमगंज थाने के आदमपुर बाजार में आदमपुर बाजार में बाबू नामक एक व्यक्ति गैस सिलिंडर की रिफलिंग का काम करता है। उसकी दुकान में रिफलिंग के लिए 40 सिलिंडर रखे हुए थे। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे दुकान में रखे सिलिंडर में रिफलिंग की जा रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्‍फोट होते ही दुकान पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक एक के बाद एक सिलिंडरों में विस्फोट शुरू होने लगा। तेज धमाकों की आवाज से क्षेत्र दहल उठा, इससे बाजार में भगदड़ मच गई। बाजार को खाली करवा दिया गया है। आग लगने से पास की मोबाइल शॉप भी चपेट में आ गई। वहीं आग से एक मोबाइल शॉप भी जल गई और आसपास की तीन दुकानों में धमाके से नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और मार्ग को डायवर्ट भी कर दिया गया है। बताया जा रहा है सभी दुकानें उसी अवैध रिफिलिंग करने वाले व्‍यक्‍ति के भाइयों की है।

जिस दुकान में सिलिंडर रखा हुआ था, उसकी छत ढह गई है। मौके पर कई थानों की पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया है। सिलिंडर में विस्फोट से आसपास की ढाबली की दुकानों पर आग लग गई है। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ महावीर सिंह का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर है। अग्निशमन दस्ता आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।

अफरा-तफरी का माहौल

आदमपुर बाजार में सिलिंडर में विस्फोट के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास इलाकों के लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस लोगों की भीड़ को दूर करने क प्रयास कर रही है।

अवैध तरीके से हो रही थी रिफलिंग जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान ने बताया कि जिस दुकान में सिलिंडर में विस्फोट हुआ है, उसकी जांच संबंधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक से कराई गई है। यह दुकान अवैध तरीके से कार्य रही थी। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

https://twitter.com/raafiyanaz/status/1373513635679531010?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1373513635679531010%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Futtar-pradesh%2Flucknow-city-massive-gas-cylinder-blast-in-goda-while-illegal-refilling-video-vral-21484601.html

]]>
श्रीलंका के बल्लेबाज को आउट देने पर हुआ विवाद, देखिए वीडियो और तय कीजिए आउट या नॉट आउट https://www.shauryatimes.com/news/105031 Thu, 11 Mar 2021 08:33:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105031 श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक ऐसा फैसला देखने को मिला जो लेकर विवाद हो गया है। श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलका को थर्ड अंपायर ने फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया। जबकि वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह गेंद और फील्डर के बीच आ गए थे उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका के बल्लेबाज गुनातिलका को ऑब्स्ट्रकटिंग द फील्ड या फिल्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया गया। मैच के 22 वें ओवर में कप्तान कीरोन पोलार्ड की गेंद पर गुणातिलका ने एक रक्षात्मक शॉट खेला गेंद उनके पैर के पार गिरी। नॉन स्ट्राइक पर खड़े उनके साथ पथुम निसांका ने रन लेने के लिए दौड़ लगाई। इसपर उनको रोकने की कोशिश में गुनातिलका गेंद के करीब आ गए।

यहां उनका संतुलन बिगड़ा और वह पीछे की तरफ लड़खड़ा गए। इस दौरान गेंद को उठाने की कोशिश कर रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने अंपायर से आउट की अपील कर दी। फील्ड अंपायर ने फैसले के लिए थर्ड अंपायर का रुख किया और उन्होंने रिप्ले देखने के बाद गुणातिलका को आउट करार दिया।

इस फैसले के आने के बाद तमाम क्रिकेट के जानकारों ने इस पर आपत्ति जताई। टॉम मूडी ने इसे गलत फैसला बताया को संजय मांजरेकर ने इसपर सहमति जताई।

एक यूजर ने लिखा, कि वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि गुनातिलका ने जानबूझकर कुछ भी नहीं किया। उनको नॉट आउट दिया जाना चाहिए था।

https://twitter.com/CloudyCric/status/1369695372147187714?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1369695372147187714%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fapni-baat-danushka-gunathilaka-obstructing-the-field-decision-in-controversy-divided-cricket-world-21451852.html

 

]]>
लोकगायकों ने जीता प्रधानमंत्री मोदी का दिल, वीडियो ट्वीट कर पीएम ने कहा- ‘बहुत बढ़िया’ https://www.shauryatimes.com/news/104898 Wed, 10 Mar 2021 06:54:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104898 माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर पर दो लड़कों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक लोकगीत गा रहे हैं। उनकी इस आवाज ने लोगों को दीवाना बना दिया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी  अपने ट्वीटर हैंडल पर इन  स्थानीय गायकों के  वीडियो को पोस्ट किया है और इसकी तारीफ की है। उन्होंने वीडियो को पोस्ट कर लिखा है, ‘बहुत बढ़िया।’

दरअसल इस वीडियो में दो लड़के एक लोकगीत गाते दिख रहे हैं। उनकी आवाज और धुन का बखूबी तालमेल लोगों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है। इस वीडियो में दो लड़के भगवान शिव का गीत गा रहे हैं। इसमें से एक के हाथ में वाद्ययंत्र भी है। इस वीडियो पर अब तक 6.9 लाख व्यूज आ चुके हैं और आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा रिट्वीट किए जाने के बाद तो यह वीडियो और भी तेजी से वायरल हो रहा है।

शुरुआत में इस वीडियो को एक ट्वीटर यूजर  @brijeshchaodhry के हैंडल से पोस्ट किया गया जिसपर प्रधानमंत्री की नजर गई और उन्हें यह इतना भा गया कि इसे रिट्वीट करने से खुद को न रोक सके। उन्होंने इसकी तारीफ में लिखा, ‘बहुत बढ़िया।’

 

]]>
सिद्धार्थ शुक्ला इस अभिनेत्री को सिखा रहे हैं बाइक चलाना, यहां देंखे वीडियो https://www.shauryatimes.com/news/104526 Sun, 07 Mar 2021 09:00:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104526 टेलीविज़न के जाने माने लोकप्रिय अभिनेता एवं बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की आने वाली वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3’ की शूटिंग समाप्त हो गई है। सोशल मीडिया पर सेट के अंतिम दिन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में सिद्धार्थ अपनी को-स्टार सोनिया राठी को गाड़ी चलाना सिखा रहे हैं। वही इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला एवं सोनिया राठी बाइक राइड का आनंद ले रहे हैं। सिद्धार्थ उन्हें गाड़ी चलाना सिखा रहे हैं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर बहतु तेजी से वायरल हो रहा है।

वही ‘ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3’ के सेट से भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पूरी टीम केक काटते हुए नजर आ रही है। ‘ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3’ के पहले दो सीजन में दो लोगों (विक्रांत मैसी तथा हरलीन सेठी द्वारा चित्रित भूमिका) की एक प्रेम कहानी बताई गई, जो सबसे अप्रत्याशित हालातों में मिलते हैं तथा शीघ्र ही एक दूसरे के लिए सपोर्ट सिस्टम बन जाते हैं।

इसके साथ ही अब शो में एक नई जोड़ी दिखाई देगी, जो सिद्धार्थ शुक्ला तथा सोनिया राठी की होगी। नया सीजन शीघ्र ही ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। वही सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को अब इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है, इस सीरीज को लेकर सभी फैंस में भारी क्रेज बना हुआ है।

]]>
मशहूर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी ने पहले आइटम नंबर से ही लगाई आग…. https://www.shauryatimes.com/news/104180 Wed, 03 Mar 2021 12:55:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104180 मशहूर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर को यूं तो जबरदस्त डांसर के रूप में जाना जाता है। लेकिन फिल्म ‘रूही’ में फर्स्ट टाइम वो एक आइटम गाने में परफॉर्म कर रही हैं। फिल्म का न्यू सांग नदियों पार आज रिलीज कर दिया गया है। जो बाजार में आते ही ट्रेंड करने लगा है। जान्हवी के लटकों-झटकों को देख हर कोई उनके डांस का दीवाना बन गया है। प्रशंसकों को उनका ये अवतार बहुत पसंद आ रहा है।

वही ’नदियों पार को लेट्स द म्यूजिक प्ले अगेन’ पर रिलीज किया गया है। यह सांग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करने लगा है। इस सांग को सचिन-जिगर ने रीकंपोज किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका ऑरिजनल सांग रश्मीत कौर तथा शमूर ने गाया था। रूही के इस नए सांग को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। रिलीज होने के कुछ ​वक़्त पश्चात् ही इसके व्यूज लाखों में पहुंच गए हैं।

वही दूसरी तरफ जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए निरंतर स्टनिंग लुक में दिखाई दे रही हैं। जिसमे उनकी अदाएं देख प्रशंसक दीवाने हो रहे हैं। वैसे भी जान्हवी का फैशन सेंस हर बार एक्सपर्ट की प्रशंसा लूटने में सफल होता है। इस बार भी जब वो सजधज कर बाहर आईं तो डांस का उनके ऊपर से नजरें हटाना कठिन हो गया। फिल्म रूही के प्रमोशन के लिए जान्हवी ऑफ शोल्डर नीले रंग के लांग गाउन में नजर आई। जिसमे उनकी अदाएं हर किसी को दीवाना बना रही थीं।

]]>