एक की हालत गंभीर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 13 Oct 2020 08:09:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी : गोंडा में तीन दलित लडकियों पर सोते वक्त फेंका तेजाब, एक की हालत गंभीर https://www.shauryatimes.com/news/86997 Tue, 13 Oct 2020 08:09:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86997 उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम प्रयास के बाद भी महिला, बेटी तथा बच्चियों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गोंडा का है। जहां पर सोमवार रात सोते समय तीन दलित बेटियों पर तेजाब फेंका गया। तीनों झुलस गई हैं, इनमें एक गंभीर रूप से घायल है। एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है।

गोंडा में यह मामला परसपुर क्षेत्र के पसका गांव का है। जहां के रामऔतार (बदला नाम) की तीन बेटियों पर सोते समय तेजाब फेंका गया है। इन तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रह रही है।

रामऔतार की 17 वर्षीया बेटी काजल (17 वर्ष), महिमा(12 वर्ष) तथा आठ वर्षीय सोनम छत की दूसरी मंजिल पर सो रही थीं। इसी दौरान तीनों पर तेजाब फेंका गया। रात ढाई बजे के करीब बड़ी बेटी खुशबू चिल्लाते हुए नीचे उतरी और रामऔतार से लिपट गई। इसके बाद दोनों भी चिल्लाते हुए नीचे उतरी। इनमें काजल का चेहरा और अन्य दोनों के हाथ झुलस गए थे। इनको लेकर परिवारीजन गोंडा जिला अस्पताल पहुंचे।

जहां काजल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पसका चौकी इंचार्ज उमेश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कई जगह पर तलाश जारी है। इसके साथ ही हाल के दिनों में जहां-जहां से तेजाब खरीदा गया है, वहां की भी पड़ताल हो रही है।

]]>
आजमगढ़ में बदमाशों दिनदहाड़े चाकू से की दाे युवकों की हत्या, एक की हालत गंभीर https://www.shauryatimes.com/news/86920 Mon, 12 Oct 2020 10:49:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86920 उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के निजामाबाद इलाके में सोमवार को आपसी दुश्मनी में एक पक्ष के दो लोगों को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकिया हुसैनाबाद गांव में आपसी दुश्मनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और इस दौरान हुई चाकूबाजी में दो लोगों की जान चले गई, वहीं गंभीर रूप से घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि दो बाइक पर चार लोग चकिया हुसैनाबाद गांव में पहुंचे जहां उनकी वासिफ से किसी बात पर कहासुनी हो गयी। इस दौरान वासिफ ने अपने साथी के साथ चाकू से वार कर दिया, जिसमें अस्मर (24), काजिम (22) और मुसीर (22) जख्मी हो गये। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां अस्मर और काजिम की उपचार के दौरान मौत हो गई। मुशीर की हालत नाजुक बताई गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश देना आरंभ कर दिया। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा मारने वाले के पिता की दुकान फरिहा बाजार में है, और रेलवे की टिकट निकालने का कार्य करते हैं। मृतकों और दुकानदार पक्ष के लोगों में रंजिश बहुत दिनों से चल रही थी।

]]>
अमेरिका: टूरिस्ट बोट हादसे के 17 मृतकों में 3 बच्चे शामिल, एक की हालत गंभीर https://www.shauryatimes.com/news/6430 Sat, 21 Jul 2018 06:26:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6430 अमेरिका के मिसौरी में ब्रानसन के पास टेबल रॉक लेक में टूरिस्ट बोट के पलटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. प्रशासन को जब चार और शव मिले तब यह ताज़ा आंकड़ा साझा किया गया. राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में कुल 31 यात्रियों में से 14 सही सलामत बचने में कामयाब रहेअमेरिका: टूरिस्ट बोट हादसे के 17 मृतकों में 3 बच्चे शामिल, एक की हालत गंभीर

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्टोन काउंटी के शेरिफ डफ रडार ने नए आंकड़ों को साझा किया और सात लोगों के घायल होने की भी पुष्टि की, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. रडार ने कहा कि मृतकों में कुछ बच्चे भी हैं.

बताते चलें कि गुरुवार को शाम 7.19 बजे द्वितीय विश्वयुद्ध के काल की डीयूके-डब्ल्यू बोट पलट गई थी. यह बोट जमीन और पानी दोनों जगह चलने में सक्षम थी. ख़राब मौसम को इसका कारण माना जा रहा है.

]]>