टॉम क्रूज़ के स्टंट के अनिल कपूर भी हुए फैन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 29 Jul 2018 06:55:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 टॉम क्रूज़ के स्टंट के अनिल कपूर भी हुए फैन https://www.shauryatimes.com/news/7104 Sun, 29 Jul 2018 06:55:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=7104 बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर टॉम क्रूज़ के साथ ‘मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल’ में नज़र आ चुके हैं. हालाँकि इस फिल्म में उनका छोटा सा ही रोल था लेकिन फिल्म में एक्टिंग जरूर की थी और अनिल कपूर टॉम के फैन भी हैं. इसके बाद हाल ही में रिलीज़ हुई ‘मिशन इंपोसिबल-फालआउट’ की सफलता के बाद अनिल कपूर ने टॉम क्रूज़ को बधाई है और तारीफ में कुछ शब्द भी कहे हैं. अनिल कपूर ने अपने ट्विटर पर टॉम की फिल्म के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें बधाईनामा लिखा है.बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर टॉम क्रूज़ के साथ 'मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' में नज़र आ चुके हैं. हालाँकि इस फिल्म में उनका छोटा सा ही रोल था लेकिन फिल्म में एक्टिंग जरूर की थी और अनिल कपूर टॉम के फैन भी हैं. इसके बाद हाल ही में रिलीज़ हुई 'मिशन इंपोसिबल-फालआउट' की सफलता के बाद अनिल कपूर ने टॉम क्रूज़ को बधाई है और तारीफ में कुछ शब्द भी कहे हैं. अनिल कपूर ने अपने ट्विटर पर टॉम की फिल्म के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें बधाईनामा लिखा है.  मूवी रिव्यु : दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरे 'ईथन हंट'   Anil Kapoor ✔ @AnilKapoor  Inspiring us with his power & stunts in every film and always bringing his A game! There’s never been an impossible mission for this guy! Congratulations, @TomCruise on the tremendous success of #MissionImpossibleFallout!!  12:57 PM - Jul 27, 2018 1,300 128 people are talking about this Twitter Ads info and privacy अनिल कपूर ने अपने ट्वीट पर लिखा है 'हर फिल्म में अपने स्टंट और ताकत से हमें प्रेरित करने और बेहतरीन खेल दिखाने वाले इंसान के लिए कोई भी मिशन असंभव नहीं है. 'मिशन इंपोसिबल-फालआउट' के लिए बधाई क्रूज.' वाकई फिल्म को बेहद ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शकों को टॉम के स्टंट हमेशा की तरह बेहद ही भा रहे हैं. फिल्म को क्रिस्टोफर मेक्वेरी ने डायरेक्ट किया है जिसमें टॉम एक बार फिर से ईथन हंट के रूप में वापस आये. भारत में इस फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज भी किया गया है. जिसे दर्शक बेहद ही पसंद कर रहे हैं.    'मिशन इंपॉसिबल' के वक्त बाइक चलाना भी नहीं जानते थे टॉम क्रूज  वहीं बात करें अनिल कपूर की तो वो अपनी आने वाली फिल्म 'फन्‍ने खां' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 3 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है और इसी पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म में अनिल के साथ राजकुमार राव और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं. वहीं फिल्म की रिलीज़ के लिए अनिल की बेटी सोनम कपूर से इंतज़ार नहीं हो रहा है, इसे देखने के लिए वो बेताब हो रही हैं.

अनिल कपूर ने अपने ट्वीट पर लिखा है ‘हर फिल्म में अपने स्टंट और ताकत से हमें प्रेरित करने और बेहतरीन खेल दिखाने वाले इंसान के लिए कोई भी मिशन असंभव नहीं है. ‘मिशन इंपोसिबल-फालआउट’ के लिए बधाई क्रूज.’ वाकई फिल्म को बेहद ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शकों को टॉम के स्टंट हमेशा की तरह बेहद ही भा रहे हैं. फिल्म को क्रिस्टोफर मेक्वेरी ने डायरेक्ट किया है जिसमें टॉम एक बार फिर से ईथन हंट के रूप में वापस आये. भारत में इस फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज भी किया गया है. जिसे दर्शक बेहद ही पसंद कर रहे हैं.

वहीं बात करें अनिल कपूर की तो वो अपनी आने वाली फिल्म ‘फन्‍ने खां’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 3 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है और इसी पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म में अनिल के साथ राजकुमार राव और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं. वहीं फिल्म की रिलीज़ के लिए अनिल की बेटी सोनम कपूर से इंतज़ार नहीं हो रहा है, इसे देखने के लिए वो बेताब हो रही हैं.

]]>