दरअसल देहरादून के पर्वतीय डिपो की 15 बसों को चुनावी ड्यूटी में लगा दिया गया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 04 Apr 2019 11:10:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दरअसल देहरादून के पर्वतीय डिपो की 15 बसों को चुनावी ड्यूटी में लगा दिया गया https://www.shauryatimes.com/news/38186 Thu, 04 Apr 2019 11:10:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38186 शुक्रवार से पहाड़ी रूटों पर रोडवेज की बसों का संचालन प्रभावित रहेगा। दरअसल, देहरादून के पर्वतीय डिपो की 15 बसों को चुनावी ड्यूटी में लगा दिया गया है। इनमें 14 बसें पहाड़ी रूटों की हैं। बसों का संचालन न होने से दून से पहाड़ आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बसों का संचालन 16 अप्रैल तक बाधित रहेगा।

लोकसभा चुनाव नजदीक आने पर तमाम व्यवस्थाओं के लिए रोडवेज की 15 बसों को भी अधिग्रहीत किया गया है। पांच से 16 अप्रैल तक इन बसों की सेवाओं का लाभ नहीं लिया जा सकेगा। इनमें एक बस दिल्ली रूट की है, जबकि शेष पहाड़ी रूटों की हैं। जाहिर है कि इतनी अधिक संख्या में बसों को चुनावी ड्यूटी में लगाने से रोडवेज बसों के संचालन बुरी तरह से प्रभावित होगा।

इन रूटों पर नहीं चलेंगी बसें 

देहरादून-कथियान, देहरादून-लैंसडोन, देहरादून-भोरगांव, देहरादून-पौड़ी, देहरादून-कैराड़, देहरादून-देवलकोट, हापला-पोखरी, देहरादून-जखोल, आराकोट-जोठाड़ी, हनोल-त्यूणी, देहरादून-तिलवाड़ा, देहरादून-सइया, देहरादून-दिल्ली, देहरादून-कालसी, देहरादून-मसूरी।

संचालन पर असर पड़ना लाजमी 

उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन के अनुसार पर्वतीय डिपो की 15 बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। इनमें अधिकांश पहाड़ी रूटों की बसें हैं। इससे पहाड़ी रूटों पर बसों के संचालन पर असर पड़ेगा। 

सर्वाधिक चालान करने पर तीन पुलिसकर्मी पुरस्कृत

मार्च महीने में यातायात नियम के उल्लंघन पर सर्वाधिक चालानी कार्रवाई करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने पुरस्कृत किया है। पुरस्कृत होने वालों में यातायात निरीक्षक राजपाल सिंह रावत व राजीव रावत तथा उप निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी शामिल हैं। 

वहीं सिटी पेट्रोल यूनिट के एसआइ महिपाल, अविनाश व राजेंद्र नाथ को पुरस्कृत किया गया है। इससे पूर्व यातायात व्यवस्था को लेकर गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें एसपी ट्रैफिक ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के उत्साहवद्र्धन को यह कदम उठाया गया है। गोष्ठी में सीओ राकेश देवली व अन्य मौजूद रहे।

]]>