दिल्ली में विकास की गति होगी तेज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 08 Jul 2018 06:39:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली में विकास की गति होगी तेज https://www.shauryatimes.com/news/5358 Sun, 08 Jul 2018 06:39:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=5358 दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विवाद के मामले में हाल ही सुप्रीम कोर्ट में आए फैसले के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने पुराने रंग में नजर आ रहे है. केजरीवाल ने इस बारे में कहा है कि अब दिल्ली में विकास कार्यों में तेजी आएगी. दिल्ली में विकास की गति होगी तेज

केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि ” “अब अनधिकृत कॉलोनियों में सड़कों, नालियों, पानी और सीवर लगाने के कार्य तेजी से होंगे। मैं आज कुछ कॉलोनियों में इन कार्यो के निरीक्षण के लिए जा रहा हूं.” बता दें, इस फैसले के बाद ही अरविन्द केजरीवाल ने घर-घर राशन पहुंचाने वाली योजना को भी मंजूरी दे दी है. वहीं इसके साथ ही कई योजनाओं को केजरीवाल सरकार ने हरी झंडी दी है. 

बता दें, लम्बे समय से चले आ रहे दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के विवाद के कारण दिल्ली में विकास रुके हुए थे. वहीं दिल्ली के कामों में केंद्र सरकार और उपराज्यपाल का भी हस्तक्षेप था. हालाँकि इससे पहले केजरीवाल की दलीलों को दिल्ली हाईकोर्ट ने नकार दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन मामलों में उपराज्यपाल की गलती मानी है और दिल्ली सरकार को बड़ी राहत दी है.

]]>