नया बदलाव देखकर फैंस हुए शॉक्ड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 12 Apr 2021 12:24:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शहनाज गिल की राह पर चल पड़ी हिमांशी खुराना, नया बदलाव देखकर फैंस हुए शॉक्ड https://www.shauryatimes.com/news/108316 Mon, 12 Apr 2021 12:24:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=108316 पंजाब की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री और गायिका हिमांशी खुराना इस समय जिम में बहुत पसीना बहा रही हैं तथा उसका प्रभाव भी अब दिखने लगा है। हिमांशी पहले से बहुत फिट हो गई हैं। ऐसे में अब प्रशंसक बोल रहे हैं कि हिमांशी खुराना शहनाज गिल के मार्ग पर चल पड़ी हैं तथा उन्हें फॉलो कर रही हैं। हिमांशी ने अपनी कई फोटोज साझा की हैं। एक में वे हाई स्लिट रेड गाउन पहने दिखाई दे रही हैं, वहीं दूसरी फोटोज में बहुत हॉट लुक दे रही हैं। प्रशंसक हिमांशी का ये रूप देखकर शॉक्ड भी हैं।

वही अक्सर ही हिमांशी खुराना को इंडियन वियर में ही देखा जाता रहा है, किन्तु अब उनका ये अवतार प्रशंसकों के दिलों की धड़कने बढ़ा रहा है। इन फोटोज में उन्होंने ब्लैक ब्रालेट के ऊपर ब्लैक शियर शर्ट कैरी की है। बता दे कि हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 का भी भाग रही थीं। हिमांशी ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन के शो में एंट्री ली थीं। उन्होंने शो के चलते शहनाज गिल पर जमकर निशाना साधा था तथा दोनों की कैट फाइट भी शो में देखने को मिली थी।

वही अब उन्हीं शहनाज को टक्कर देने के लिए हिमांशी ने अपना बेहतरीन मेकओवर किया है। बता दें, हिमांशी कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। इसके साथ-साथ हिमांशी ने कई पंजाबी मूवीज में भी काम किया है। बता दें, बिग बॉस 13 के चलते ही हिमांशी खुराना की आसिम रिजाज से भेंट हुई थी। शो के चलते ही आसिम ने हिमांशी को प्रपोज किया था, जिसके पश्चात् हिमांशी ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट भी किया था। फिलहाल, दोनों रिलेशनशिप में है तथा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

]]>