यूपी ‘नफरत की आग’ फैलाने में नंबर वन-रिपोर्ट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 17 Jul 2018 05:38:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी ‘नफरत की आग’ फैलाने में नंबर वन-रिपोर्ट https://www.shauryatimes.com/news/6064 Tue, 17 Jul 2018 05:38:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6064 एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सांप्रदायिक तनावों, भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) और हेट क्राइम पर एक विस्तृत रिपोर्ट साँझा की है. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में देश के हालातों पर  एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सांप्रदायिक तनावों, भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) और हेट क्राइम पर एक विस्तृत रिपोर्ट साँझा की है. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में देश के हालातों पर  एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार -  -उत्तर प्रदेश को 'नफरत की आग' फैलाने में नंबर वन बताया गया है.  -गुजरात दूसरे नंबर पर  -भारत में साल 2018 के पहले 6 महीनों में 100 हेट क्राइम दर्ज किए गए.  -ज्यादातर शिकार दलित, आदिवासी, जातीय और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग -हेट क्राइम में अब तक कुल 18 घटनाओं के साथ यूपी टॉप पर है. -इसके बाद 13 घटनाओं के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर,  -8 घटनाओं के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है.  -हेट क्राइम की 7-7 घटनाओं के साथ तमिलनाडु और बिहार संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है. -साल 2018 के पहले 6 महीनों में 'हेट क्राइम' के कुल 67 मामले वंचित-शोषित समाज के खिलाफ -अल्पसंख्यकों के खिलाफ 22 मामले दर्ज  -ज्यादातर केस गाय और ऑनर किलिंग से संबंधित

-उत्तर प्रदेश को ‘नफरत की आग’ फैलाने में नंबर वन बताया गया है. 
-गुजरात दूसरे नंबर पर 
-भारत में साल 2018 के पहले 6 महीनों में 100 हेट क्राइम दर्ज किए गए. 
-ज्यादातर शिकार दलित, आदिवासी, जातीय और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग
-हेट क्राइम में अब तक कुल 18 घटनाओं के साथ यूपी टॉप पर है.
-इसके बाद 13 घटनाओं के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर, 
-8 घटनाओं के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है. 
-हेट क्राइम की 7-7 घटनाओं के साथ तमिलनाडु और बिहार संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है.
-साल 2018 के पहले 6 महीनों में ‘हेट क्राइम’ के कुल 67 मामले वंचित-शोषित समाज के खिलाफ
-अल्पसंख्यकों के खिलाफ 22 मामले दर्ज 
-ज्यादातर केस गाय और ऑनर किलिंग से संबंधित

]]>