12 arrested – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Feb 2021 10:31:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Lucknow : मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था देहव्यापार, 12 गिरफ्तार https://www.shauryatimes.com/news/102624 Sun, 14 Feb 2021 10:31:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=102624 लखनऊ। राजधानी में मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक देहव्यापार किया जा रहा है। इसका खुलासा पुलिस ने रविवार को करते हुए कई मसाज पार्लर में छापेमारी के दौरान पकड़े गए आठ महिला और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी नार्थ प्राची के मुताबिक गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित ईश्वरीपुर सेक्टर—12 में स्थित अमाया द ब्यूटी सैलून एंड स्पा पार्लर, दा माउंटेन बॉडी केयर स्पा पार्लर, वन स्पा पार्लर में कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। इस मामले को संज्ञान में लेकर इन मसाज पार्लर सेंटरों में छापेमारी की है। यहां से आठ महिलाएं और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

 

]]>
दलितों पर हमले को लेकर सीएम योगी नाराज, कोतवाल निलंबित, 12 गिरफ्तार https://www.shauryatimes.com/news/79356 Fri, 12 Jun 2020 09:16:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79356 आजमगढ़। जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर आइमा गांव में छेड़खानी को लेकर दलित बस्ती में हुए हमले के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए पुलिस अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महराजगंज कोतवाल को जहां निलंबित कर दिया, वही पुलिस ने घटना में शामिल एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सात फरार आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की चार टीमें फरार आरोपियों के संभावित ठीकानों पर ताबड़तोड़ दबिश भी दे रही है।

महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर आइमा गांव में एक ट्यूबल पर गांव के ही एक समुदाय विशेष के युवक आकर बैठते थे। बुधवार की देर शाम दलित बस्ती की लड़कियों के साथ युवकों ने छेड़खानी कर दिया। जिसके बाद दलित बस्ती के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो विशेष समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से धावा बोल दिया। जिसमें दलित बस्ती के एक दर्जन लोग घायल हो गये थे। इस घटना में दलित बस्ती के लोगों ने गुरूवार को नौ नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ने में शिथिलता बरती।

इसी बीच इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से हुई। घटना संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और घटना में शामिल परवेज, फैजान, नूर आलम, सदरे आलम, हमीर, आरिफ, आसिफ,मेराज और सुहैल सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं फरार सात आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है।

]]>