12ty shivani sunday cup chess on 28th october – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Oct 2018 12:59:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 12वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट 28 अक्टूबर को https://www.shauryatimes.com/news/15781 Thu, 25 Oct 2018 12:59:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15781
लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 28 अक्टूबर को बारहवीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में खेला जाएगा। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में चार श्रेणियों ओपन, अंडर-16 आयु वर्ग, अंडर-14 आयु वर्ग व अंडर-10 आयु वर्ग में स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत पांच राउंड के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि सभी वर्ग के विजेताओं को ट्राफी व पोलो टी शर्ट पुरस्कार में दी जाएगी। वहीं ओपन वर्ग में पहले पांच के साथ अंडर-16, अंडर-14 व अंडर-10 आयु वर्ग में पहले तीन खिलाड़ियों को पोलो टी शर्ट पुरस्कार में दी जाएगी। प्रतियोगिता का प्रविष्टि शुल्क 200 रूपए है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन भी टूर्नामेंट की ईमेल आईडी   shivanichessacademy@gmail.com पर  27 अक्टूबर को शाम 9:00 बजे तक दे सकते है। वहीं आयोजन स्थल पर 28 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे तक भी खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नः 7459899385 पर सम्पर्क कर सकते है।
]]>