cm yogi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 21 Jul 2021 02:35:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नोएडा लीजबैक घोटाले में सीएम योगी का एक्शन, सचिव को किया बर्खास्त https://www.shauryatimes.com/news/111666 Wed, 21 Jul 2021 02:35:44 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111666 नोएडा लीजबैक घोटाले में सीएम योगी का एक्शन, सचिव को किया बर्खास्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लीजबैक घोटाले में सख्त एक्शन लिया है। इसमें नोएडा अथॉरिटी के सचिव को सीएम योगी ने बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, प्राधिकरण में तैनाती के दौरान तत्कालीन सचिव हरीश चंद्रा पर लीजबैक घोटाला करने का आरोप लगा था। आरोपों की जांच की गई और सत्यता पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इस कार्रवाई का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि हरीश चंद्रा ने नोएडा विकास प्राधिकरण में बतौर सचिव तैनाती के दौरान अथॉरिटी की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि को नियमों के खिलाफ जाकर लीजबैक कर दिया था। नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी की ओर से जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी।

यूपी में सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले से सख्त है। योगी सरकार में 2 हजार से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों पर एक्शन लिया जा चुका है, जिन अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने एक्शन लिया उनमें 200 से ज्यादा आईएएस, आईपीएस और पीसीएस कैडर के अधिकारी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं सरकारी डॉक्टर, इंजीनियर और पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी संख्या में कार्रवाई हुई है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अबतक 17 आईपीएस और 07 आईएएस अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। इनमें ज़िले के डीएम, एसएसपी, डीआईजी, आईजी स्तर के बड़े अफसर शामिल हैं।

]]>
82 के हुए मुलायम, सीएम योगी ने फोन करके सपा संरक्षक को दी जन्मदिन की बधाई https://www.shauryatimes.com/news/91036 Sun, 22 Nov 2020 08:16:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91036 सपा के साथ प्रसपा (लोहिया) भी मना रही मुलायम का जन्मदिन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है। कोरोना के मद्देनजर पार्टी उनका जन्मदिन सादगी से मना रही है। सपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर मुलायम सिंह यादव को शुभकामना सन्देश देते हुए कई होर्डिंग लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रविवार को सपा संरक्षक को फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्राथना है कि आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें।

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि सपा के जनक आदरणीय नेताजी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नेता जी के आशीर्वाद से हम सब एक साथ मिलकर सामाजिक न्याय के संघर्ष को जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के प्रति संकल्पित हैं। ईश्वर से नेताजी की दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की प्रार्थना। वहीं कई केन्द्रीय मंत्रियों सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने भी मुलायम को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना की। मुलायम के छोटे भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्त्रोत और अपने जनसंघर्षों की बदौलत संवेदनशील सियासत की इबारत लिखने वाले आदरणीय नेताजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें व देश और समाज को दिशा दें, ऐसी मंगलकामना। शिवपाल ने बधाई सन्देश के साथ अपनी और सपा संरक्षक की तस्वीर भी पोस्ट की।

प्रसपा के राष्ट्रीय सचिव आदित्य यादव ने सभी महानगर और जिला अध्यक्षों को पत्र लिखकर नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का आदेश दिया है। आदित्य यादव ने कार्यकर्ताओं से अस्पतालों में भर्ती रोगियों को फल वितरण करने और उनकी दीर्घायु के लिए हवन का अनुष्ठान करने को कहा है। मुलायम सिंह यादव 27 वर्ष की उम्र में पहली बार 1966 में इटावा की जसवंतनगर विधानसभा से विधायक चुने गए थे। वह तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहे। सोशलिस्ट पार्टी, लोकदल और जनता दल में रहे मुलायम सिंह ने 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया था। वर्तमान में वह मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं। हालांकि खराब स्वास्थ्य के कारण वह काफी समय से राजनीति में ज्‍यादा सक्रिय नहीं हैं। पार्टी कार्यक्रमों में भी वह शामिल नहीं होते हैं।

]]>
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, नीलकंठ तिवारी ने की अगवानी https://www.shauryatimes.com/news/80905 Sat, 25 Jul 2020 09:37:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=80905 अयोध्या। राम नगरी में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को शामिल होंगे जिसकी तैयारियां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जोर-शोर से कर रहा है। शनिवार को दोपहर बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों के लिए सीएम योगी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर पर्यटन राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी ने अगवानी की। सीएम योगी एयरपोर्ट से सीधे राम जन्मभूमि परिसर रवाना हो गए हैं। राम नगरी में सीएम योगी सवा 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। 1:45 पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे हैं। राम नगरी अयोध्या में 5:00 बजे तक रहेंगे। सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेंगे। जायजा लेने के बाद सीएम योगी कारसेवक पुरम जाएंगे। कारसेवक पुरम में साधु संतों के साथ मुलाकात करेंगे और साधु संतों से मुलाकात करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 5:00 बजे लखनऊ के लिए सीएम योगी रवाना होंगे।

]]>
दीपावली और छठ पूजा पर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगी योगी सरकार https://www.shauryatimes.com/news/62323 Thu, 24 Oct 2019 17:56:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=62323
  • सीएम ने ऊर्जा विभाग को तैयारियों के लिए दिया निर्देश
  • सभी जिलों एवं डिस्कॉम हेडक्वार्टर पर बनाया कंट्रोल रूम
  • रात में फाल्ट होने पर सक्रिय रहेगी क्विक रिस्पांस टीम
  • लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों, गांवों की रौनक बरकार रखने और घरों को झिलमिल रोशनी से रोशन करने के लिए पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है। 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे विद्युत सप्लाई मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। योगी के निर्देशानुसार ऊर्जा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रमुख सचिव (ऊर्जा) आलोक कुमार के मुताबिक निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। विभाग अभी प्रतिदिन 17 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है। दीवाली पर अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है। जिससे 24 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी।

    डिस्कॉम हेडक्वार्टर एवं जिलों में कंट्रोल रूम

    ऊर्जा विभाग की तरफ से ब्रेकडाउन जल्द से जल्द ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। सभी डिस्कॉम हेडक्वार्टर और जिलों में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यूपी पावर कार्पोरेशन के जारी शेड्यूल के मुताबिक दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी। इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही गैंग की संख्या बढ़ाने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है। इसी हिसाब से कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। रात के समय होने वाले फाल्ट के लिए क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय रहेगी। ऊर्जा विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया है। फाल्ट या ब्रेकडाउन की समस्या होने पर उपभोक्ता इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो विभाग ने ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर रखी है। लखनऊ में जहां 70 ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध रहेंगे। वहीं बड़े महानगरों में 25 से ज्यादा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था है। इसी हिसाब से छोटे शहरों में 10 से अधिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर हैं।

    ]]>
    इंडो-नेपाल बार्डर के नजदीक बने आल वेदर रोड : योगी https://www.shauryatimes.com/news/61992 Tue, 22 Oct 2019 18:13:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=61992
    • एसएसबी, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग संयुक्त रूप से करे सर्वे
    • रोड के बनने से सुरक्षा चौकियां आपस में एक दूसरे से जुड़ेंगी
    • वन माफिया व अराजतक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जा सकेगा
    लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत और नेपाल सीमा के नजदीक आल वेदर रोड बनाई जाए। इसके लिए लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और सशत्र सीमा बल (एसएसबी) संयुक्त रूप से सीमा से सटे जंगलों और मैदानी इलाके का सर्वे कर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करे। मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को इंडो-नेपाल रोड को लेकर विभिन्न विभागों की बुलाई गई बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेपाल सीमा के साथ ही बार्डर रोड बनाई जाए। जिससे हमारी सुरक्षा चौकियां आपस में एक दूसरे से जुड़ सकें और वन माफिया व वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जा सके।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश विरोधी ताकतों से जुड़े कुछ लोग भारत-नेपाल की खुली सीमा का दुरुपयोग करने की कोशिश करते हैं। बार्डर रोड बनने से हमारी सुरक्षा चौकियां एक दूसरे से जुड़ेंगी और संदिग्ध तत्वों पर निगरानी करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि बार्डर रोड बनाने में हमें वाइल्ड लाइफ और वृक्षों का विशेष ध्यान रखना होगा, जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत लोक निर्माण विभाग, वन विभाग के प्रमुख सचिव व एसएसबी के अधिकारी मौजूद थे।

    ]]>
    एके 107 से आतंकवादियों का सीना छलनी करेंगे जवान : योगी https://www.shauryatimes.com/news/41413 Tue, 30 Apr 2019 18:29:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41413 अमेठी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जगदीशपुर में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा की इतनी पुख्ता व्यवस्था की है कि हमारे जवान अमेठी में बनने वाली एके 107 राइफल से आतंकवादियों और देश के दुश्मनों की छातियों को चीरने का काम करेंगे। योगी ने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिए जो काम आज शुरु हुआ है, चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक या फिर पाकिस्तान की मांद में घुसकर के आतंकी कैम्पों को नष्ट करना। प्रधानमंत्री भाषण देते हैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एसी रूम में पसीना आता है।

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में योगी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। कहा, कांग्रेस के शासनकाल में 270 जिले आतंकवाद और नक्सलवाद से प्रभावित और पीड़ित थे। जोकि अब पांच से छह जिलों में सीमित है। उन्होंने कहा कि 23 मई को मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। ये देश हमेशा के लिए आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कांग्रेस का शहंशाह ही झूठ बोलता था। अब ये तय हो गया कि इन लोगों के डीएनए में ही झूठ घुसा हुआ है। उन्होंने कहा अब तो भाई के साथ बहन को भी परेशानी हो रही है कि गरीब का बच्चा जूता पहनने लगेगा तो फिर हम कैसे झूठ और झांसा देकर सत्ता हथिया पाएंगे।

    ]]>
    काशी को दो हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी https://www.shauryatimes.com/news/31393 Sat, 09 Feb 2019 10:05:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31393 पीएम का वाराणसी दौरा 19 को, सीएम योगी ने परखी तैयारियां

    बोले, जल्द ही उत्तम स्वास्थ्य सेंटर के रूप में जाना जाएगा बनारस

    वाराणसी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को परखने के बाद जिला प्रशासन के अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। दो दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने देर शाम सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इसके बाद वाहनों के काफिले में सीधे ज्ञानवापी क्रासिंग पहुंचे। यहां से छत्ता द्वार होते हुए सीधे दरबार में पुहंचे। दरबार स्थित गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक सविधि दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने विश्वनाथ कॉरिडोर क्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पैदल ही लाहौरी टोला स्थित टूटे गणेश मंदिर तक गये। यहां ध्वस्तीकरण के कार्यों का जायजा लिया। यहां कुछ भवनों को देखने के बाद उसके अधिग्रहण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। यहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने ज्ञानवापी स्थित मंदिर कार्यालय में बैठकर कॉरिडोर का ब्लू प्रिंट देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से भले ही कॉरिडोर के शिलान्यास की आधिकारिक सूचना न मिली हो, लेकिन अपनी तैयारी पूरी रखें। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि चाहे जैसे भी हो प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के पूर्व कॉरिडोर सम्बन्धी कार्य पूरा कर लिया जाए। यहां से मुख्यमंत्री सिगरा स्थित शहीद उद्यान पहुंचे। यहां उद्यान में बने सिटी कमांड का निरीक्षण कर अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। यहां से मुख्यमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय सुन्दर बगिया स्थित महामना कैंसर संस्थान पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने संस्थान का निरीक्षण कर संस्थान के महाप्रबन्धक शैलेंद्र कुमार व रंजीत देशमुख से सेंटर की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। योगी ने कहा कि दुनियाभर में काशी की पहचान अभी आध्यात्मिक नगरी के रूप में है। लेकिन जल्द ही काशी स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तम सेंटर के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के कैंसर के मरीजों को छोटे-छोटे इलाज के लिए भी मेट्रोपॉलिटन शहरों में जाना पड़ता था। अब उन्हें बनारस में अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

    ]]>
    राजभवन परिसर में लगेगी विवेकानंद की प्रतिमा, योगी सरकार ने मांगी रिपोर्ट https://www.shauryatimes.com/news/27125 Fri, 11 Jan 2019 08:23:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27125 लखनऊ : देश और दुनिया के नौजवानों को ऊर्जावान बनाने वाले स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा अब उत्तर प्रदेश के राजभवन परिसर में लगाई जाएगी। शासन स्तर पर उच्चस्तरीय मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस मामले में शासन ने संस्कृति निदेशालय और लखनऊ के जिलाधिकारी से 10 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। लखनऊ में स्वामी विवेकानंद की कई मूर्तियां लगी हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब राजभवन में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगेगी। उत्तर प्रदेश शासन ने जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है उनमें प्रमुख है स्वामी विवेकानंद की मूर्ति जिस जमीन पर लगाई जाएगी कहीं वह सार्वजनिक तो नहीं है, उस जमीन पर किसी तरीके का विवाद तो नहीं है. इससे पहले मूर्ति लगाने पर विवाद हो चुका है।

    लखनऊ में विधानसभा के सामने इस समय जहां पर लोक भवन बना है, वहां पहले पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा लगी थी। वहां पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट के ऊपर उस प्रतिमा के लगे होने के कारण काफी विवाद हुआ था। उस वक्त इसे राष्ट्रीय चिन्ह का अपमान बताया गया था। उस वक्त यह भी नहीं पता चल पाया था कि आखिरकार प्रतिमा किस विभाग की तरफ से लगाई गई। बाद में जब लोकभवन बनाया गया तो प्रतिमा के चबूतरे को बदल दिया गया जिसमें अशोक की लाट बनी हुई थी जिससे विवाद शांत हो सके। लिहाजा इस बार विवाद से बचने के लिए शासन-प्रशासन पहले से ही सारी चीजें दुरुस्त करना चाहता है ताकि स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगने में किसी तरीके का विवाद न पैदा हो।

    ]]>