fedror enterned 14th times in swiss indore – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 28 Oct 2018 10:09:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 14वीं बार स्विस इंडोर्स के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर https://www.shauryatimes.com/news/16267 Sun, 28 Oct 2018 10:09:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16267 बासेल : स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और शीर्ष वरीय रोजर फेडरर ने 14वीं बार स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में फेडरर ने रूस के टेनिस खिलाड़ी डानिल मेदवेदेव को शिकस्त दी। 37 वर्षीय फेडरर ने 64 मिनट तक चले मुकाबले में डानिल को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। आठ बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुके फेडरर का सामना खिताबी मुकाबले में विश्व के 93वें नंबर के खिलाड़ी रोमानिया के मॉरियस कोपिल से होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फेडरर ने दो घंटे और 34 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 7-6 (1), 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर सेमीफाइल में प्रवेश किया था।

]]>