fraud – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 13 Dec 2019 17:13:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज https://www.shauryatimes.com/news/69404 Fri, 13 Dec 2019 17:13:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69404
प्रयागराज : सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सिविल लाइन्स थाने में न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया। थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित ने आरोप लगाया कि ठगी करने वाले संगठित गिरोह के कुछ लोग सचिवालय में नौकरी करते हैं। सिविल लाइंस के म्योर रोड राजापुर निवासी जगदीश राजपूत पुत्र स्वर्गीय कल्याण राजपूत ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि कैण्ट थाना क्षेत्र में राजापुर निवासी रविन्द्र नाथ पुत्र प्यारेलाल सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी करता है। रविन्द्र ने फरवरी 2017 से जुलाई 2018 के दौरान सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने के नाम पर 375000 रुपये ले लिया। लेकिन अब तक नौकरी नहीं मिल पायी। जगदीश के मुताबिक जब उसने रकम वापस करने के लिए मांग की तो रविन्द्र व उसके सहयोगियों ने उसे जान से मारने एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

पीड़ित ने पुलिस को दिये गए पत्र में आरोप लगाया है कि रविन्द्र उसके घर आया और बताया कि सचिवालय के वित्त अनुभाग के उप सचिव बी.एन. सिंह एवं वहीं कार्यरत राजेश मिश्रा एवं एक मिश्र से उसका अच्छा सम्पर्क है। जिसके माध्यम से वह नौकरी लगवा देगा। जगदीश के मुताबिक उसकी बातों में आकर उसने अपने बेटे प्रकाश एवं भांजे शिवकुमार की नौकरी लगाने के लिए रुपये दे दिये। इसके बाद कुछ समय बाद रविन्द्र ने एक नियुक्ति पत्र भी लाकर दिया। जिस पर उत्तर प्रदेश शासन नियुक्ति अनुभाग सचिव आर.बी.लाल का हस्ताक्षर था। इसमें उसके बेटे एवं भांजे समेत चौबीस लोगों का सूची में नाम था। इसमें निर्देशित किया गया है कि दोनों को अलग-अलग स्थानों पर निक्ति दी जाए। लेकिन मामला फर्जी निकला।

मामले की शिकायत करते हुए पहले थाने एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद न्याय पाने के लिए वह न्यायालय की चौखट पर गया। जहां से इलाहाबाद सीजेएम ने मुकदमा दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि सिविल लाइन में नौकरी के नाम ठगी करने का मामला गुरूवार की देर रात दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जांच शुरू कर दी गई है।

]]>
क्रिकेट में कैरियर के नाम पर 300 लोगों से 51 लाख ठगे! https://www.shauryatimes.com/news/41255 Mon, 29 Apr 2019 18:33:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41255
नोएडा : क्रिकेट में कैरियर बनाने और विदेश में खेलने के लिए ले जाने के एवज में 300 लोगों के साथ 51 लाख का धोखाधड़ी का मुकदमा सोमवार को थाना सेक्टर-24 नोएडा में दर्ज हुआ है। थाना निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रोहतक निवासी संदीप (35 वर्ष), मनीष (34 वर्ष) और अजय( (35 वर्ष) मगरपी स्पोर्ट्स ग्रुप नाम के एक संस्था को चलाते हैं। इन तीनोंं ने एक महीने पहले नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में मगरपी टैलेंट हंट का आयोजन कराया था और टैलेंट हंट में हिस्सा लेने वाले बच्चों के परिजनों से 17 हजार देने पर विदेश में ट्रेनिंग दिलाने एवं विदेशी क्रिकेटर द्वारा क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। थाना निरीक्षक ने बताया कि परिजन उन तीनों के झांसे में आ गए और पैसे ऑनलाइन माध्यम से संदीप के बैंक एकाउंट में भेज दिए।
एक महीना बीत जाने के बाद वादा के अनुसार प्रशिक्षण नहीं मिलने पर परिजनों को संदीप, मनीष और अजय पर शक हुआ। इसके बाद रविवार को ठगी का शिकार हुए 300 परिजनों ने थाना सेक्टर-24 में तहरीर दी थी। उसके बाद सोमवार को मुकदमा दर्ज कर संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी के दो आरोपित अभी फरार है। त्रिपाठी ने बताया कि फरार आरोपित भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। ठगी का शिकार हुए रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी बिरियाम सिंह ने बताया कि पहले हमें विश्वास था कि हमारे बच्चों का भविष्य बन जाएगा। लेकिन वादा के अनुरूप सुविधा नहीं मिलने पर हमने संदीप से पैसे वापस करने को कहा लेकिन उसने हमारी बात नहीं मानी। अंत में हमे कार्रवाई करनी पड़ी।
]]>
सीआरपीएफ का जवान बनकर शहीद की पत्नी के साथ की ठगी https://www.shauryatimes.com/news/31826 Tue, 12 Feb 2019 08:28:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31826
सीहोर (मध्य प्रदेश)। सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर एक युवक ने शहीद की विधवा पत्नी से ठगी कर साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए। दो स्टार लगी यूनीफार्म पहने देख शहीद ओमप्रकाश मर्दानिया की विधवा पत्नी कोमल मर्दानिया को उस ठग पर विश्वास हो गया एवं उसके कहे अनुसार बैंक से पैसे निकलवाये और ठग के हवाले कर दिये।शहीद ओम प्रकाश मर्दानिया की पत्नी कोमल मर्दानिया सोमवार को देर शाम करीब कोतवाली थाने पहुंची। जहां उन्होंने उनके साथ हुई ठगी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक व्यक्ति सीआरपीएफ की यूनिफार्म पहन कर मेरे चाणक्यपुरी स्थित घर आया था। अपना नाम मिश्रीलाल मीणा बताते हुए उसने अपनी आईडी भी मुझे दिखाई। मिश्रीलाल का कहना था कि उनके पति के कुछ रुपए और आने है। जिसके सत्यापन के लिए उसे भेजा गया है। मेरे शहीद पति ओमप्रकाश मर्दानिया की शहादत के बाद उन्हे 35 लाख रुपये दिए जाने थे। जिसमें से साढे आठ लाख रुपये ही हमे मिले थे। इसलिए मुझे उसकी बात पर तुरंत विश्वास करना लाज़मी था।
मिश्रीलाल ने कहा कि शेष बची हुई रकम किसके खाते में जमा करानी है शहीद की पत्नी के खाते में या फिर शहीद की माँ के खाते में इसकी जांच करने बाबत मुझे आपके पास भेजा गया है। तो मैंने कहा कि मेरे दो बच्चे है जिनकी देखभाल और परवरिश करने के लिए पैसा मेरे खाते में ही आना चाहिए। इस पर मिश्री लाल ने कहा कि यदि आपके खाते में बाकी बचे रुपए भेजना है तो जो रुपये आपके खाते में डाले गए थे पहले वे निकाल लें, क्योंकि अगर आपके खाते में पहले से रुपये होंगे तो फिर आपके खाते में बाकी बची रकम नहीं डाली जाएंगी। कोतवाली पुलिस ने फिलहाल धारा 420 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर तफ्तीश शुरू कर दी है । कोतवाली पुलिस का कहना है कि हम आरोपी को जल्द ही पकड़ने में कामयाब होंगे क्योंकि इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश आस-पास के इलाके के ही होते हैं।
]]>