mexico-drug-cartels – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 15 Oct 2019 17:52:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Mexico : बदमाशों को पकड़ने गये 19 पुलिसवालों को ड्रग्स तस्करों ने जिंदा जलाया https://www.shauryatimes.com/news/60866 Tue, 15 Oct 2019 17:38:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=60866 मिचोआकन : मेक्सिको में सोमवार को हृदय विदारक घटना सामने आई है। दरअसल अदालत के आदेश पर मेक्सिको पुलिस के जवान ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए गए थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे तस्करों ने इन पुलिसवालों पर हमला कर दिया और उनके ट्रक को आग लगा दी जिस पर वे सवार थे। इससे 19 पुलिसवालों की जलकर मौत हो गई। मिचोआकन के राज्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि पुलिस अधिकारी एक न्यायिक आदेश पर अमल करने के लिए अगुलिल्ला के एल अगुआजे स्थित एक मकान में गए थे।

जहां हथियारों से लैस कुछ लोगों ने घेरकर पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी और बाद में उनके ट्रक को आग लगा इस हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी सिल्वानो ऑरोल ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। हमलावरों ने वहां दो पर्ची छोडी है जिसमें सीजेएनजी से जुड़े बंदूक से लैस हमलावरों ने यह हमला करने की जिम्मेदारी ली है। उल्लेखनीय है कि गवर्नर सिल्वानो औरेयोल्स ने इस घटना पर दुख जताते हुए इसे कायरतापूर्ण और कुटिल हमला बताया है।

]]>