rajyasabha proceding sthagit til tomorow – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 20 Dec 2018 09:14:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारी हंगामे के कारण राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित https://www.shauryatimes.com/news/23534 Thu, 20 Dec 2018 09:14:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23534 नई दिल्ली : संसद में विभिन्न मुद्दों पर आपसी गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही। राज्यसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष की ओर से राहुल गांधी का नाम लिए जाने को लेकर हंगामा होने के बीच स्पष्टीकरण आया कि संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने सदन में दूसरे सदस्य राहुल गांधी का नाम नहीं लिया है। हालांकि टीडीपी और अन्नाद्रमुक के सांसदों की ओर से सदन में अपने अपने मुद्दों को लेकर हंगामा जारी रहा जिसके बाद सभापति ने कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया। दूसरी ओर लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों की ओर से हंगामा जारी रहा जिसके चलते सदन के शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

]]>